Ghaziabad : सिर्फ मुंह ढकने से क्या होगा पूरा तन पर कपड़ा नहीं लो मैंने लगा लिया मास्क अब चालान तो नहीं होगा सिर्फ मास्क ना लगाने पर चालान का आर्डर देने वालोो भूखे को रोटी मिले ना मिलने पर चालान होना चाहिए इस तरह का हुक्म भी लागू करो कि भूखे की भूख
यह कारोना जैसी बीमारी गरीबों के पास नहीं आती
क्योंकि साल में तीन चार बार खुद मौत चल आ जाती है
कभी ज्यादा ठंड से तो कभी लू जैसी गरमी या बरसात हो
अब कोई नई बीमारी आकर हमें हुक्म दे रही है मास्क लगाओ
पेट भूखा हो तो क्या मौत नहीं आती आती है तो
सिर्फ मास्क का चालान क्यों पेट भूखे का सरकार पर चालान हो
सरदार मनजीत सिंह
आध्यात्मिक विचारक
0 टिप्पणियाँ