अमर प्रेम की मिसाल..
कर्नाटक : कोप्पल के रहने वाले श्रीनिवास के गृह प्रवेश की यह तस्वीर है.गुलाबी रंग की साड़ी पहनी महिला दरसअल उनकी पत्नी की मोम की मूर्ति है, जिनकी तीन साल पहले एक्सिडेंट में मौत हो गई थी. ये घर उनकी पत्नी का सपना था, गृह प्रवेश में उनकी कमी महसूस ना हो इसलिए श्रीनिवास ने अपनी पत्नी की मोम की मूर्ति बनवा दी.
कर्नाटक (Karnataka) के उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता (Shrinivas Gupta) ने अपनी पत्नी माधवी की सिलिकॉन वैक्स प्रतिमा (Madhavi's silicon wax statue) के साथ कोप्पल (Koppal) में अपने नए घर का गृह-प्रवेश (Housewarming Ceremony) किया. उनकी पत्नी माधवी की जुलाई 2017 में एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. फंक्शन में जो भी मेहमान पहुंचा, उन्होंने जैसे ही सीट पर माधवी को बैठा देखा, तो वो हैरान रह गए. बाद में उन्हें पता चला कि श्रिनिवास गुप्ता ने मूर्ति को बनवाया है. मूर्ति को आर्किटेक्ट की मदद से बनवाया गया. यह स्टेच्यू नए घर में ही बनवाया गया था.
श्रीनिवास गुप्ता ने कहा, 'मेरे घर में पत्नी को फिर देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. बेंगलुरु के आर्टिस्ट श्रीधर मूर्ती को मेरी पत्नी का स्टैच्यू बनाने में एक साल का वक्त लगा. स्टैच्यू की लंबी उम्र के लिए सिलिकोन का इस्तेमाल किया गया है.'
0 टिप्पणियाँ