Ghaziabad : राजस्थान धर्म यात्रा में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने प्रातः काल लादूराम विश्नोई फूलन पूर्व सरपंच जी के परिवार जनों को जाकर आशीर्वाद दिया ,खेजडियाली अजीत में विजय सिंह के निवास स्थान पर पगलिये किये पूज्य गुरुदेव ने विजय सिंह के परिवार जनों को आशीर्वाद दिया ,परालिया मठ बाला जी धाम में जूना अखाड़ा का स्थान महन्त गणेश पुरी महाराज से भेंट किया ,खेजडिया (शमी)के वृक्ष में हनुमान जी महाराज का स्वारूप इच्छापूर्ति बाला जी का दर्शन किया ,ब्रह्मलीन सन्तों की समाधी के दर्शन किये ,महन्त गणेश पुरी जी से धर्म चर्चा किया एवं पूज्य गुरुदेव का गणेश पुरी का स्वागत सम्मान किया ,ढाढाणिया मठ महन्त लीखम पुरी महाराज से भेंट किया एवं मठ में सिद्ध सन्तों की समाधी दर्शन पूजन एवं लीखम पुरी ,महन्त गणेश पुरी जी से धर्म चर्चा हुई ढाढाणिया मठ के महन्त लीखम पुरी जी ने पूज्य गुरुदेव का स्वागत सम्मान किया ,केतु मंदा जोधपुर में खेत सिंह खिंची सनराइज होटल फालना के पुत्र लक्ष्मण सिंह के वैवाहिक कार्यक्रम में जाकर वर वधु को आशीर्वाद दिया ,साथ ही व्यसन विराम पूर्ण प्रयास के संयोजन पुंजराज सिंह खिंची को एवं अन्य भक्तों ने महाराज श्री का स्वागत करके आशीर्वाद प्राप्त किया ,असोत्तरा में अंजाराम चौधरी ,शंकर राम चौधरी के परिवार में पुत्र के नामकरण संस्कार के अवसर पर आयोजित सभा में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि महाराज एवं ब्रह्म सावित्री पीठाधीश्वर महन्त तुलसाराम महाराज ब्रह्म धाम आसोतरा ने भाग लिया भक्तों द्वारा महाराज का बहुत भव्य स्वागत हुआ , उपस्थित समस्त भक्तों ने गुरूजनो से आशीर्वाद प्राप्त किया , तदोपरान्त भीमगोड़ा सिवाना बाड़मेर में महन्त नृत्यगोपाल राम महाराज से भेंट किया ,एवं मन्दिर परिसर में स्थापित महिशासुर मर्दिनी माता , राम मन्दिर कृष्ण मन्दिर , भगवान महादेव के दर्शन किये , विशेष रूप महाभारत कालीन पाण्डवो के बनवास के समय भीम के द्वारा अपने गोडे (घुटने)से जल निकाला था जो कि अभी भी निरन्तर जल निकल रहा है जिसको पीने के लिये अभी भी उपयोग करते है उस स्थान को भीमगोड़ा कहते हैं उसके दर्शन किये , यात्रा में समाजसेवी दिल्ली के व्यापारी गंगा सिंह राठौड़ ठि कठाडी ,नाथू पुरी भी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ