गाजियाबाद : बिजली कर्मचारियों व अधिकारियों की तानाशाही के खिलाफ चल रहे आन्दोलन के नेतृत्व में इकला, इनायतपुर, रघुनाथपुर, पूठी,हसनपुर, गुर्जरगढ़ी,कचैडा मौजपुर,नायफल कुड़ियागढ़ी,भुड़गढ़ी,आदि गांवों के लोगों ने विधुत विभाग के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया ।
किसान नेता टीकम नागर ने कहा कि बिजलीकर्मियों द्वारा किसानों का शोषण बर्दाश्त नही लिया जाएगा शोषण के खिलाफ मजदूर किसानों की ये आर पार की लड़ाई होगी बिजली कटौती व अवैध उघाई अब नही होने देंगे और गांवों में जबरन मीटर नही लगने देंगे, ग्रामीण किसानों का इस प्रतिनिधि मण्डल जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री से मिल कर इन सभी समस्याओं से अवगत कराएगा।
समाजसेवी बाबू सिंह आर्य ने कहा कि किसानों पर लगाये गए झूठे मुकदमे बे बुनियाद है इस तरह लोग दहशत में आने वाले नही है ये संघर्ष रोड से जेल तक लड़ा जाएगा और मनोज नागर,करतार प्रधान, सुशील प्रधान,डॉ बबली गुर्जर, बाबूसिंह आर्य , सुभाष यादव, रतिराम बाबूजी, धूमि प्रधान,नितिन प्रधान, आनन्द पार्षद,महेन्द्र प्रधान,रवि यादव, करणसिंह,बॉबी त्यागी,ओमदत्त नागर, जगतसिंह,शेखर प्रधान,सोनू प्रधान , राजू शर्मा,लोकेश नागर,बिजेंद्र शर्मा,जीतपाल नागर, नरेंद्र नागर, गजराज नेताजी,आसेराम,कमल सिंह, वीरेंद्र भाटी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ