Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई.टी.एस यूजी कैंपस में एक-दिवसीय “ग्लैम इट अप - द फैशन शो” का समापन


Ghaziabad : आई.टी.एस यूजी कैंपस, मोहननगर में स्कूल व् कॉलेज के छात्र छात्राओं हेतु एक -दिवसीय ग्लैम  इट  अप - द फैशन शो प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया । इंटर-स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर किये गए इस फैशन शो में 20 से भी अधिक टीमों ने भाग लिया सभी टीमों ने अलग अलग थीम जैसे शिव तांडव, भारत की सांस्कृतिक विविधता, अघोरी, इंडो वेस्टर्न, हिपहॉप , ट्रेडिशनल इंडियन वीमेन, फंकी, वेडिंग कल्चर, इंडियन कल्चर, किंग्स एंड क्वींस, सोशल कॉज- नेचर, द बुक ऑफ़ रिलेशनशिप इत्यादि पर परफॉर्म किया । 
“ग्लैम इट अप- द फैशन शो” का उद्घाटन 18 मई 2022 को सुबह 10 बजे लैंप लाइटिंग एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया जिसमे आई. टी. एस- यू. जी. कैंपस के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार पांडेय ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को उनका हौसला बढ़ाते हुए उनको शुभकामनाएं दी I यू. जी. कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा ने “ग्लैम इट अप- द फैशन शो” की रूपरेखा बताई एवं प्रतिभागियों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी I    
प्रो. माला शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली एन. सी. आर के विभिन्न स्कूल एवं कालेजों  जैसे सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल, रुक्मणि देवी कालेज, दिल्ली आई पी ई एम् - गाजियाबाद, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, इत्यादि 20 से भी अधिक टीमों ने भाग लिया I 
प्रतियोगिता के मूल्यांकन हेतु प्रथम जूरी मेंबर के रूप में ग्लोबल यंग लीडर एवं कर्मवीर चक्र अवार्ड- 2019  विजेता प्रीती कपूर एवं द्वितीय जूरी मेंबर के रूप में मिस इंडिया वोग 2019 व् तनिष्क ब्रांड प्रमोटर यशस्वी चौधरी  को आमंत्रित किया गया था I
इस फैशन शो प्रतियोगिता की शीर्ष तीन विजेता टीमों में प्रथम स्थान पर आई. टी. एस कॉलेज- गाजियाबाद की टीम रही जिसमे आर्यन  गुप्ता, ओम  शर्मा, अश्मिता कुमारी, प्रखर  त्यागी, आकांशा  कुमारी, नाइरा  वर्मा, मोहम्मद  अम्मार तथा प्राची  सिंह ने भाग लिया, द्वितीय स्थान पर रुक्मणि देवी कालेज- दिल्ली की टीम रही जिसमे निखिल  कश्यप, हार्दिक  सप्रा, दिलप्रीत  कौर, चाहत, रीजा, अंजलि, रजत  दहिया, हर्ष  बैजल, अर्शजत  सिंह एवं प्रत्युष  सिंह ने भागीदारी की एवं तृतीय स्थान पर सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल, गाजियाबाद की टीम रही जिसमे तनु  निझावन, आद्रिका  मान,  शिवांगी  शर्मा, रिया  वर्मा , कनिष्क  शुक्ल , ख़ुशी  गुप्ता , ध्वनि  गौतम , तनीषा  गुप्ता , हर्षिता  बिल्ला , पर्व  नरेंद्र, आर्यन  गुप्ता , हर्ष  शर्मा , नितीश  चौधरी को आकर्षक नकद पुरुस्कार, ट्रॉफी एवं मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किये गए । इसके अलावा  सभी प्रतिभागियों को भागीदारी का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
प्रतियोगिता के समापन पर आई. टी. एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, आई. टी. एस यू. जी. कैंपस के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार पांडेय, यू. जी. कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा, कैंपस के सभी अध्यापकगण एवं विभिन्न स्कूलों एवं कालेजों के प्रतिभागी मौजूद रहे I सभी प्रतिभागियों ने कॉलेज द्वारा कराये गए इस फैशन प्रतियोगिता की सराहना की एवं धन्यवाद  दिया I  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ