Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नेहा रुंगटा ने जिला कारागार का गहन निरीक्षण किया

 गाजियाबाद:  जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा रुंगटा द्वारा किया गया जिला कारागार का गहन निरीक्षण, माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देश व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश/अघ्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद जितेन्द्र कुमार सिन्हा के संरक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों के ताहा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा रुंगटा द्वारा जिला कारागार का गहन निरीक्षण किया गया।
 इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद द्वारा मनोरंजन केंद्र तथा पाकशाला का निरीक्षण किया गया। मनोरंजन केंद्र में बंदियों से संगीत तथा डांस के संबंध में वार्तालाप की गई तथा पाकशाला सफाई की व्यवस्था तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। पाकशाला में कार्य करने वाले बंदियों के नाखून और बाल का निरीक्षण किया गया तथा जेलर को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पाकशाला में कार्य करने वाले बंदियों में कोई भी बंदी रोग ग्रस्त व चोट ग्रस्त नहीं पाया गया। सचिव द्वारा पाकशाला के गेट पर अंकित भोजन का साप्ताहिक मीनू का निरीक्षण किया तथा जेलर को भोजन के साप्ताहिक मीनू के तहत ही कैदियों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण में पेयजल हेतु स्रोत एवं घड़े की व्यवस्था पाई गई। जेलर द्वारा बताया गया कि बंदियों के लिए नैतिक शिक्षा व्यायाम तथा मनोरंजन आदि का आयोजन स्वयंसेवी संस्था से किया जा रहा है ,नशे के आदी बंदियों को चिन्हित कर अलग रखा गया है इस संबंध में सचिव द्वारा जेलर को निर्देशित किया गया कि नशे के आदी बंदियों के लिए नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाया जाए साथ ही बंदियों की समयपूर्व रिहाई पैरोल तथा कारागार में दी जाने वाली सुविधाओं का अंकन ऐसे स्थानों पर करने हेतु जहां बंदी के नोटिस में यह सब आ रहा है, निर्देशित किया गया। सचिव द्वारा जेलर को महिला बैरक, किशोर बैरक के साथ-साथ प्रत्येक बैरक में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ