Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा

 गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0 के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ  जोन मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के कुशल पर्यवेक्षण में आबकारी विभाग द्वारा दिल्ली से शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जनपद गाजियाबाद की विभिन्न टीमों द्वारा देर रात्रि में दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा चेक पोस्ट, लोनी बॉर्डर पर चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान प्रथम टीम द्वारा होंडा एक्टिवा नंबर UP14 DR 9549  पर परिवहन करते हुए 02 बोतल इवनिंग स्पेशल (प्रत्येक 750 ml), 03 बोतल रॉयल चैलेंज (प्रत्येक 375 ml), 04 बोतल मकडोवेल नंबर 01 (प्रत्येक 180 ml) शराब दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ दो अभियुक्त बबलू और पवन  को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में दूसरी टीम द्वारा दिल्ली बॉर्डर के पास गोल्डन पैलेस के निकट खोड़ा में एक अभियुक्त आदित्य राठौर पुत्र शीश पाल सिंह को R-15 यामाहा नंबर DL14 SJ 6112 पर परिवहन करते हुए 09 बोतल बियर (प्रत्येक 500 ml) सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ्तार किया गया।
 गिरफ्तार तीनों अभियुक्तो तथा  SFS BLOCK C, DDA Phase-3, झील वाली मार्किट दिल्ली स्थित विदेशी मदिरा की ओनर कंपनी सैनिक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के विरुद्ध थाना खोड़ा में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 एवं IPC की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इसी क्रम में ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान प्रथम टीम द्वारा हनी पुत्र ईश्वर चंद को स्कूटी नंबर UP14 DH 9484 पर परिवहन करते हुए स्टर्लिंग रिज़र्व की 04 बोतल (प्रत्येक 750 ml), मैक्डोवेल No- 01 की 02 बोतल, द्वितीय टीम द्वारा अंकुर पुत्र भोला प्रसाद एवं प्रतीक पुत्र सुरेंद्र को हुंडई वरना कार नंबर UP14 CH 0897 से परिवहन करते हुए किंगफिशर अल्ट्रा लेज़र के 39 कैन, रॉकफोर्ड की 02 बोतल (प्रत्येक 750 ml) तथा तृतीय टीम द्वारा  पुनीत अग्निहोत्री पुत्र विजय अग्निहोत्री को हौंडा स्कूटी नंबर UP14 EX 4468 पर परिवहन करते हुए 08 बोतल किंगफिशर स्ट्रांग बियर एवं 04 बोतल (प्रत्येक 375 ml) के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चारों अभियुक्तो तथा शाहदरा फ्लाईओवर के नीचे स्थित विदेशी  दुकान की ओनर कंपनी भगवती ट्रांसफार्मर कारपोरेशन के डायरेक्टर के विरुद्ध थाना  साहिबाबाद में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। दिल्ली राज्य से तस्करी को रोकने हेतु गठित टीमों द्वारा आज जनपद में 05 वाहनों को सीज करते हुए कुल 07 अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किये गए। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ