ग्रेटर नोएडा, मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर 30 अप्रैल 2022 को बीएल इंटरनेशनल उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा के आंदोलनरत कर्मचारियों के समर्थन में सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर ने मजदूर किसान महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत को संबोधित करते हुए सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य महासचिव अनुराग सक्सेना ने कहा कि इस बार मई दिवस का ऐतिहासिक पर्व ऐसे समय में मनाया जा रहा है
जब सरकार श्रमिकों पर एक के बाद एक हमले कर रही है श्रमिकों द्वारा अपनी जान की कुर्बानी देकर संघर्ष से हासिल 8 घंटे काम करने का अधिकार तथा अन्य श्रमिक अधिकारों को लेबर कोड कानून के द्वारा छीन लिया गया है। बेरोजगारी भयावक स्तर पर है और पिछले कुछ दिनों में 20 करोड़ रोजगार जा चुके हैं पहले नोटबंदी फिर तालाबंदी ने संगठित व असंगठित श्रमिकों के जीवन को खतरे में डाल दिया है, इस पर भी सरकारे श्रमिक अधिकारों को और अधिक कुचलने पर आमदा है ऐसे हालात के खिलाफ हमें संगठित होकर जन आंदोलन बनाने की तैयारी करने की जरूरत है।
सभा को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने मई दिवस के इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि जुल्म,अन्याय, शोषण का खात्मा करने के लिए ही मजदूरों के खून में रंग लाल झंडे का निर्माण हुआ और जब तक जुल्म शोषण अन्याय व असमानताए रहेंगी लाल झंडे की प्रासंगिकता बनी रहेगी।
सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा, एडवोकेट विनोद भाटी, सीटू केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड उमेश, सन्दीप, सीटू जिला महासचिव रामसागर, कोषाध्यक्ष राम स्वार्थ, श्रमिक नेता मोहम्मद फिरोज, संतोष, हुक्म सिंह, मुकेश राघव, धर्मेंद्र, पूनम, अर्चना आदि ने कल मजदूरों के शांतिपूर्ण आंदोलन पर बीएल इंटरनेशनल प्रबंधकों द्वारा कातिलाना हमला करने के लिए कड़ी निंदा किया और आंदोलन को तेज करने की घोषणा किया। जिसके तहत मजदूरों पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी व मजदूर प्रतिनिधियों का निलंबन समाप्त कर सभी श्रमिकों को कार्य पर भिजवाने की मांग पर 4 मई 2022 को डीएम कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर प्रदर्शन किया जाएगा।
साथ ही गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि 1 मई मजदूर दिवस पर शिमला पार्क सेक्टर- 12, नोएडा पर आम सभा कर मजदूर दिवस मनाया जाएगा, जिसमें उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील श्रमिकों से किया। सभा में बड़ी संख्या में महिलाओं सहित मजदूरों ने हिस्सा लिया।
0 टिप्पणियाँ