Ghaziabad : गांव सादत नगर इकला में बिजली विभाग के कर्मचारियों की तानाशाही के खिलाफ लोगो ने मोर्चा तब खोल दिया जब गांव में मकान मालिक की गैरमौजूदगी में जेई व sdo सहित लगभग 8 बिजली कर्मचारी घर के गेट खोल कर अन्दर घुस गए ।
गांव में प्रकाशो देवी नाम की एक मात्र अकेली महिला रहती है वो मकान को बन्द कर के डॉक्टर से दवाई लेने गाज़ियाबाद गयी हुई थी बिजली कर्मचारी बिजली मीटर लगाने उसके घर मे घुस गए पड़ोसी के फ़ोन करने पर प्रकाशो को जब पता चला कि घर मे कोई बिना बताए घुस गया है तो उन्होंने मना किया कि मेरे बिना आप घर के अन्दर मत जाओ लेकिन बिजली कर्मचारी नही माने जिसके चले ग्रामीणों ने उनको लगभग 3 घंटे बंधक बना लिया और भ्रष्ट कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की । मौके पर पहुँची पुलिस उनको छुड़ा कर ले गयी ।
किसान नेता टीकम नागर ने बताया कि बिजली कर्मचारियों इस गन्दी हरकत व बदमासी के खिलाफ आन्दोलन की तैयारी में कल इकला में पंचायत कर गांव व क्षैत्रवासियों को अवगत करा कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर बर्खास्त कराने की मांग करेंगे ।
इस मौके पर :-- करतार प्रधान, आनन्द नागर, वीरेंद्र भाटी, कमल सिंह, विजय मुखिया, महेन्द्र प्रधान, विष्णु शर्मा,सुंदर सिंह,मोहित कुमार,चेतन नागर, सोहित आदि मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ