लोनी : मंगलवार को लोनी के बेहटा में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जन्म उत्सव। लोनी बेहटा गांव में स्थित कृष्णा फार्म हाउस में भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा पण्डित ललित शर्मा ने भाग लेकर कर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया।
वहीं राष्ट्रवादी ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रवेश दत्त भारद्वाज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने कहा भगवान परशुराम न्याय, धर्म, शास्त्र, शक्ति के प्रतीक है । परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी को महर्षि वेदव्यास, राजा बलि, हनुमान, विभीषण, कृपाचार्य, ऋषि मार्कडेय सहित उन आठ अमर व्यक्तित्व में गिनती होती है, जिन्हें कलियुग तक अमर माना गया है। भगवान परशुराम जी के द्वारा सत्य, न्याय और ज्ञान से संबंधित मार्ग को आज हम सभी को अनुसरण करना चाहिए। समाज को एकजुट कर आपस में एक दूसरे के सुख दुख का साथी बनना चाहिए क्योंकि संगठित समाज किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति कर सकता है। जरूरी है कि सभी लोग एकजुट होकर भगवान परशुराम जी द्वारा दिखाए गए मानव कल्याण के गुणों को आत्मसात करें। कलयुग में यही कल्याण का मार्ग है। पंडित ललित शर्मा ने आयोजक कर्ताओं को इतना भव्य सुंदर कार्यक्रम करने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए उनका आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ