Ghazibad: आई0टी0एस इंस्टिट्यूट ऑफ हैल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज, मुरादनगर के फिजियोथेरेपी विभाग ने फिजियोथेरेपी छात्रों के उपचार कौशल को बढाने के लिये 11 और 12 जून 2022 को शिक्षाप्रद कार्यक्रम फिजियोकॉन-2022 कीे चौथी कार्यशाला का आयोजन किया।
यह कार्यशाला डॉ0 नरकीश अर्मुगम, एम0पी0टी0 (न्यूरो) पी0एच0डी0 फिजियोथेरेपी द्वारा ली गई। इस कार्यशाला के द्वारा फिजियोथेरेपी के छात्रों को रीढ की हडडी की जॉच एवं उपचार के तरीके से परीचित कराया। डा0 नरकीश एक प्रसिद्व फिजियोथेरेपिस्ट है जिन्होनें भारत में ऑसिटयोपैथी की तकनीक को सामने रखा। डॉ0 नरकीश पंजाब विश्वविद्यालय, पटियाला में फिजियोथेरेपी विभाग में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त है और उनके पास फिजियोथेरेपी क्षेत्र में कई अंतर्राष्ट्रीय प्रमाण पत्रांे से सम्मानित है।
कार्यशाला की शुरूआत श्री सुरेन्द्र सूद, निदेशक - पी0आर0 आई0टी0एस दि- एजूकेशन ग्रुप और डॉ0 सी0एस0 राम, प्रधानाचार्य, आई0टी0एस इंस्टिट्यूट आफ हैल्थ एण्ड एलाईड सॉईसेज, द्वारा डॉ0 नरकीश अर्मुगम के स्वागत के साथ हुई। श्री सुरेन्द्र सूद ने अपने प्रेरणात्मक शब्दों से छात्रों को संबोधति किया। उन्होनें छात्रों को स्टार्टअप के बारे में मार्गदर्शन किया और स्टार्ट-अप के बढते महत्व पर ध्यान केंद्रित कराया। उन्होंने फिजियोथेरेपी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तकनीकी कौशल के साथ प्रबंधकीय कौशल के निर्माण पर जोर दिया। डॉ0 सी0एस0 राम ने छात्रों को कार्यशाला का विषय चुनने के कारण के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि आज के समय में रोगियों का तेजी और प्रभावी रूप से उपचार करने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण होना महत्वपूर्ण है।
डॉ0 नरकीश ने छात्रों को शरीर की कार्यप्रणाली में रीढ की हडडी के महत्व के बारे में बताया ओर कैसे रीढ की हडडी की ़क्षति शरीर में बडी समस्याएं पैदा कर सकती हैं। उन्होंने छात्रों को रीढ की हडडी के सटीक तालमेल या जोडों के किसी भी गलत लक्षण की पहचान करने के तरीके के बारे में सिखाया। 2 दिनों की इस कार्यशाला ने छात्रों को रीढ से संबंधित बीमारियों और फिजियोथेरेपी में उनके विश्लेषण और उपचार से परिचित कराने में मदद की।
सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक कार्यशाला में भाग लिया और श्री अर्पित चडढा, वाईस चेयरमेन¬, आई0टी0एस दि- एजूकेशन ग्रुप को आभार प्रकट किया। छात्रों ने ज्ञानवर्धक कार्यशाला आयोजित करने के लिये और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित करने के लिए कालेज के प्रबंधक को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ