Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 कैम्पस मुरादनगर मेैं आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ’’का आयोजन

Ghazibad: आई0टी0एस0 कैम्पस मुरादनगर में फार्मेसी, फिजियोथेरेपी एवं डेन्टल विभाग के परिसर में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया गया।  
आयुष मंत्रालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल योग फॉर ह्यूमैनिटी (योगा फॉर ह्यूमैनिटी) थीम चुनी गई है जिसका मतलब है मानवता के लिए योग है।      
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी नें 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है विचार संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है। लेकिन अपने भीतर एकता की भावना दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन. शैली में यह चेतना बनकर हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। तो आयें एक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में काम करते हैं।
योग दिवस के अवसर गुरुकुल योग संस्थान मुरादनगर के संचालको द्वारा योगाभ्यास का शुभारम्भ हुआ योग गुरू पवन त्यागी, श्री भूषण त्यागी, बी0के0डी0 इन्टर कालेज से अमित त्यागी, एवं पवन आर्य ने बताया कि योग एवं व्यायाम करने से हमारे शरीर को फुर्तीला एवं बीमारियों से हमारे शरीर की क्षमता को बढाता है।
योग दिवस का शुभारम्भ डा0 सदीश कुमार निदेशक फार्मेसी, डा0 सी0एस0 राम प्रधानाचार्य फिजियोथेरेपी विभाग ने किया तथा उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। योग से जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पडता है प्रतिदिन योग करने से शारीरिक और मानसिक बीमारियां दूर रहती हे बढ़ते तनाव को कम करने और लाइॅफस्टाईल से पैदा होने वाली समस्याओं को योग से दूर किया जा सकता है। योगाभ्यास में फार्मेसी, फिजियोथेरेपी एवं डेन्टल विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने अपने योग दिवस लुत्फ उठाते हुए प्रण भी लिया कि वह अपनी दिनचर्या में योग से अपने शरीर एवं मानसिक क्षमता को बढाने के लिये प्रतिदिन योग करेंगे।
इस आयोजन में आई0टी0एस0 दी एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा0 आर0पी चड्ढा एवं वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चडढा ने समस्त अध्यापक गण एवं छात्र.छात्राओं से कहा कि योग करने से शरीर मजबूती बनता है। योग से शारीरिक और मानसिक ऊर्जा में वृद्धि होती है
इस कार्यक्रम में डा0 थंगराज प्रिंसिपल फिजियोथेरेपी, डा0 मनोज कुमार शर्मा, डा0 रोजलीन मिश्रा, डा0 दीपक त्यागी, मि0 चैतन्य एवं मि0 कपिल शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ