Ghazibad: आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, मोहन नगर, गाजियाबाद द्वारा संयुक्त रूप से 20 से 24 जून, 2022 तक क्यू टनलाटिक्स TM इंडिया,दिल्ली के सहयोग से एस पी एस एस (SPSS)और ए एम ओ एस (AMOS) का उपयोग करके अनुसंधान विधियों और डेटा विश्लेषण पर पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का मोहन नगर परिसर में आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का प्रारम्भ परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ किया गया। आई टी एस संस्थान समूह के चेयरमैन श्री आर पी चड्ढा ने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्थान समूह के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने संस्थान द्वारा शिक्षा के दिशा में किये जा रहे प्रयासों के लिए ख़ुशी ज़ाहिर की और संस्थान की ओर से इस तरह के प्रयासों पर प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर डॉ तिमीरा शुक्ला निदेशक आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण मे उन्होंने शिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों पर बल दिया।
स्वागत भाषण के उपरांत संकाय विकास कार्यक्रम सयोंजक
डॉ अनुषा अग्रवाल ने पांच दिवसीय कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की।
संकाय विकास कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र मे अतिथि वक्ता प्रो. (डॉ.) प्रभात मित्तल,प्रोफ़ेसर, वाणिज्य और प्रबंधन, सत्यवती कॉलेज (ई), दिल्ली विश्वविद्यालय ने उच्च गुणवत्ता वाले मानव संसाधन के निर्माण हेतु अनुसंधान और उसके बढ़ते हुए नाव आयामों से अवगत कराया और प्रबंधन मे एनालिटिक्स के बढ़ते उपयोग पर चर्चा की।
संकाय विकास कार्यक्रम के द्वितीय अतिथि वक्ता प्रो. (डॉ.) पंकज कुमार गुप्ता वरिष्ठ प्रोफेसर और पूर्व निदेशक, प्रबंधन अध्ययन केंद्र (सीएमएस), जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली ने कहा कि एनालिटिक्स व्यवसायों को उनके प्रदर्शन को अनुकूलित करने में मदद करता है। इसे व्यवसाय मॉडल में लागू करने का मतलब है कि कंपनियां व्यवसाय करने के अधिक कुशल तरीकों की पहचान कर पाती हैं।
उद्घाटन सत्र मे सभी प्रतिभागियों ने आभार जताया व संकाय विकास कार्यक्रम के लिए संस्थान व आयोजको को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो याचना मल्होत्रा ने किया।
0 टिप्पणियाँ