Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गायों के रक्षक ही बने भक्षक, कि रविंद्र आर्य ने पशुपालन मंत्री से की शिकायत

 गायों के रक्षक ही बने भक्षक, कि रविंद्र आर्य ने पशुपालन मंत्री से की शिकायत

गाजियाबाद। पशु प्रेमी रविंद्र आर्य ने कहा उत्तर प्रदेश पशुधन मंत्री धर्मपाल से पशु प्रेमियों का सवाल है की आपके बयान अनुसार गाय का गोबर उठाना, गाय का दूध पीना एवं गऊशालाओं का विकास होना तो तब होगा, जब गाय बचेगी। गाजियाबाद इंदिरापुरम कनावली गांव में गऊशाला संचालक सूरज पंडित, जुग्गी झोपड़ी संचालक मोसिन खान और नगर निगम की लापरवाही से 11 अप्रैल 2022 को जुग्गी झोपड़ी में आग द्वारा 41 गायों का दम घुटने और जलने से मृत्यु हो गयी थी , ओर जिसमे अभी तक किसी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है, और अब नगर निगम में एक और नया खुलासा मिजार्पुर वार्ड न. 48 के पार्षद हाजी आसिफ ने नगर निगम की बैठक मे किया, जिसमे की एक वीडियो में दिखाया गया है की सिद्धार्थ नगर थाना विजय नगर मे नगर निगम का कारकस डिस्पोजल है,जिसमे मरे हुए जानवर को नष्ट किया जाता है, कारकस के ठेकेदार की मिली भगत से गायों और पशुओं को जिन्दा नष्ट किया जा रहा था, जब की वह वीडियो पुराना है, इसकी जांच मे दोषी पाए जाने पर थाना विजय नगर में एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन अब फिर गऊ तस्करों और गऊशाला संचालक द्वारा एक नया तरीका अपनाया जा रहा है की गायों पर जायलाजिन इंजेक्शन इंजेसक्ट करके जिन्दा गायों को कारकस डिस्पोजल मे नष्ट किया जा रहा हैं, जायलाजीन और केटामाइन दवा का उपयोग पशुओ को बेहोश करने की क्रिया के लिए किया जाता है, इसकी शिकायत पशु प्रेमी रविंद्र आर्य ने 13 मई 2022 को 112 पर डायल करके ओर एस.डी.एम. सदर विनय कुमार को दिया था, की कुछ गऊशाला संचालक शराब आदि नशा करके, बिना प्रशासन अनुमति के रात्रि मे जिन्दा आवारा गायों पर बेहोशी का इंजेक्शन प्रयोग कर गुप्त तरीके से ले जा रहें है, जिसकी उचित जांच होनी चाहिए, जिसमें की अवैध गऊशाला की भी कोई जांच नहीं होती है ,जब की सिद्धार्थ नगर,हिंडन क्षेत्र और बहरामपुर गऊकशी का गढ़ है, प्रशासनिक लोगों से एक सवाल है कि प्रशासन को गुप्त सूचना देने पर भी कारवाही क्यों नहीं करते है, जिसमे अवैध गऊशाला की मानक पूरा ना होने की गुप्त सूचना देने पर प्रशासन से जबाब मिलता है की कार्रवाई करने पर हमारे पीछे हिन्दू संगठन लगेगा, जब की मेरे द्वारा प्रशासन को गुप्त सूचना दिया जाता रहा है की ऐसे ही एक हिन्दू संगठन के व्यक्ति को रिश्वत के रूप मे पैसा दिया जाता है, की गऊकशी का दोषी होने के बाद नगर निगम कारकस छ महीने बंद रहने पर कारकस ठेकेदार द्वारा विरोध बंद कर, आंदोलन ना करे, फिर हिन्दू संगठन के एक व्यक्ति को पैसा देकर चुप रखा जाता है, "आज गायों के रक्षक ही बने हुए है भक्षक" गायों पर खेल कर रहे लोगों की लापरवाही की शिकायत पशु प्रेमी रविंद्र आर्य ने peta इंडिया, उ.प्र. पशुपालन मंत्री धर्मपाल, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया, पीपल फॉर एनिमलस की चेयरपर्सन मेनका गांधी से किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ