Ghaziabad : जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित ज़िला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ज़िला प्रभारी सोशल मीडिया ओ॰बी॰सी॰ मोर्चा राजीव गुर्जर एडवोकेट सोनू बंसल मीडिया प्रभारी ओ॰बी॰सी॰ मोर्चा अमित बंसल समाजसेवी सुनील नागर समाज सेवी काफ़ी हज़ारों लोग शामिल हुए ओर मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर सुभकामनाय दी
राजीव गुर्जर एडवोकेट ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी ओ॰बी॰सी॰ मोर्चा के निवास पर आये सचिन अंबावता छेत्रीय सोशल मीडिया प्रभारी ओ॰बी॰सी॰ मोर्चा का किया ज़ोरदार स्वागत ओर अभिनंदन गाँव टीला साहबाजपुर लोनी में राजीव गुर्जर के आवास पर चाय पर आये सचिन अंबावता का किया ज़ोरदार स्वागत ओर प्रभारी को पुष्प गुच्छ देकर पटका पहनाकर किया सम्मानित स्वागत करने में राजीव गुर्जर एडवोकेट सोनू बंसल सुमित प्रताप सिंह संजीव कुमार ललित गुर्जर हर्ष चौधरी आदि सेकडो लोग उपास्थि थे
0 टिप्पणियाँ