गाजियाबाद : नेहरू युवा केंद्र, गाजियाबाद के तत्वावधान में आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव के तहत 5 वें 'विश्व साईकिल दिवस' का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक आफिस लोनी, जगतपुरी मोदीनगर ब्लाक भोजपुर, तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज कुशलिया ब्लाक रजापुर में किया गया.
लोनी में साइकिल रैली का उद्घाटन बीडिओ श्री प्रहलाद सिंह ने किया, तथा संयोजन एनवाईवी तालिब ने किया, कुशलिया में कार्यक्रम का संयोजन एनवाईवी प्राची एवं नेहरू युवा मण्डल कुशलिया से श्री मुस्तफीज एवं अन्य सदस्य व पदाधिकारियों ने किया. तथा कार्यक्रम का उद्घाटन नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने और विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मधू वाला ने किया.
जगतपुरी में कार्यक्रम का संयोजन एनवाईवी श्रीमती भानू ने किया, व सहयोग महिला मण्डल जगतपुरी ने किया, कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती दुर्गेश शर्मा के व्दारा किया गया.
नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक श्री देवेन्द्र कुमार और नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के निर्देशन में आयोजित विश्व साइकिल दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभागी युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए.
इस अवसर पर मुकन्द वल्लभ शर्मा उने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के सहयोग से ही हम अपने जनपद को प्रदूषण मुक्त बना सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को साईकिल चलाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व साइकिल दिवस का शुभारंभ 3 जून 2018 को हुआ था, इसलिए इसे सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को साइकिल चलानी चाहिए जिससे पर्यावरण की शुध्दी, स्वस्थ रहना और आर्थिक वृध्दि भी होगी.
लोनी के ब्लाक प्रमुख होमा गूर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट यूथ - फिट इंडिया के स्वपन को पूर्ण करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया जाये,
कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मोदीनगर का भी सहयोग मिला. तथा श्रीमती बबिता लोनी, श्री पीवीएस राणा, श्री विक्रम सिंह, अंजुम, जीशान, साबेज, सभी लोनी, राहुल कुमार कुशलिया, सुरभि बसुंधरा, मौसम जगतपुरी, मोहित जगतपुरी आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.
0 टिप्पणियाँ