Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ भव्य योग महोत्सव का आयोजन

Ghazibad: आई0 टी0 एस, मोहन नगर, पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून 2022 को भव्य योग महोत्सव का आयोजन। 

आई0 टी0 एस, मोहन नगर, ग़ाज़ियाबाद पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून 2022 को भव्य योग महोत्सव का आयोजन किया गया।  देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में, इस वर्ष इस समारोह को "मानवता के लिए योग" की थीम के साथ आयोजित किया गया। इस आयोजन में युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति, पतंजलि महिला योग समिति, गाजियाबाद के साथ मिल कर अपने सहयोग से इस समारोह की भव्यता को और बढ़ा दिया। 

इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन आई0टी0एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर0पी0 चड्ढा जी एवं मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री व गाजियाबाद के सांसद जनरल वी.के. सिंह जी की पुत्री बहन मृणालनी एवं  ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर आई0 टी0 एस ग़ज़िआबाद के निदेशक (आई0टी० एवं स्नातक परिसर) डॉ सुनील पांडेय, श्री  अमर दीप, श्री निरंजन सिंह आर्य अवमा अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। प्रातःकाल 5 से 8 बजे तक चले इस कार्यक्रम में १००० से भी अधिक लोगों ने सक्रिय रूप में भाग लिया। इस अवसर पर पतंजलि संरक्षक माया प्रकाश त्यागी दिल्ली प्रान्त सदस्य सुखराम जी, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी निरंजन सिंह आर्य ,भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अमरदीप , महामंत्री सुधा त्यागी,योग शिक्षक राजपाल,समाज सेवी सुनील त्यागी भी उपस्थित थे। 

दीप प्रज्वलन के बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लाइव प्रसारण के माध्यम से सभी योग साधकों को संबोधित किया गया और पतंजलि योग समिति जिला  प्रभारी निरंजन सिंह आर्य जी ने आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया । कार्यक्रम की भव्य सफलता पर आई0टी0एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर0पी0 चड्ढा जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की योग न केवल हमें हमारी सांस्कृतिक विरासत का आभास करता है वरन एक स्वस्थ मष्तिस्क, शरीर के विकास के साथ साथ सामाजिक रूप से भी जोड़ता है।  कार्यक्रम का संचालन  व कार्यक्रम संयोजन मुख्य रूप से श्री अमर दीप जी ने किया एवं धन्यवाद आई0टी0एस ग़ाज़ियाबाद के निदेशक (आई0टी0 एवं स्नातक परिसर) ड।  सुनील पांडेय जी ने संस्था की ओर से सभी का धन्यवाद कियाओर कहा कि यौगिक क्रियाएं सभी वैज्ञानिक मानदंडों पर खरी उतरती हैं ओर इसका सतत प्रयास शारीरिक, मानसिक विकारों को दूर करने के साथ साथ स्वस्थ सोच की ओर व्यक्ति को प्रेरित करता है ।  कार्यक्रम में लोगों ने पूरी तत्परता और शिद्दत के साथ में योग किया। आज के योग महोत्सव का समापन राष्ट्रीय गान के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सस्न्था के कर्मचारियों ने बड़ा योगदान किया जिसकी सभी ने प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक, कर्मचारीगण एवं छात्र एवं जनपद के विभिन्न स्थानों से बसों के द्वारा योग साधक पहुंचे। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी योग साधकों के लिए आयुष मंत्रालय की निर्धारित पोशाक, बैठने के लिए दरिया, पीने के लिए पानी, टॉयलेट और पूरी सुविधा रही 
                      

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ