जहाँगीराबाद। नगर के प्रमुख मंडी व्यापारी बुद्धप्रकाश बंसल की पत्नी समाजसेविका पूनम बंसल ने निर्जला एकादशी के अवसर पर शनिवार को उद्यापन संपन्न किया। इस अवसर पर परिवार के सभी सदस्यों ने उपवास रखा और पीत वस्त्र धारण कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर ब्राह्मणों को भोजन कराया। इसके बाद उन्होंने सभी ब्राह्मणों को शास्त्र सम्मत तरीके से दान देकर उनका आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर पूनम बंसल ने बताया कि प्रत्येक मनुष्य को जीवन में एकादशी का व्रत अवश्य रखना चाहिए। इस व्रत के रखने से मनुष्य के विचार शुद्ध होते हैं जो उसे सत्कर्म की ओर ले जाते हैं। सत्कर्मों के मार्ग पर चलकर ही इंसान को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस मौके पर बुद्धप्रकाश बंसल, मोहित अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, पीयूष बंसल, रिंकी बंसल, गौरव बंसल, अनुजा बंसल, परी बंसल व हार्दिक अग्रवाल आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी आखिलेष त्रिपाठी ने भी प्रसाद ग्रहण किया।
0 टिप्पणियाँ