Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रयास और नगर मजिस्ट्रेट की सख्ती से हुआ आरटीई का एडमिशन

नगर मजिस्ट्रेट को पुष्प देकर छात्र और अभिभावक ने जताया आभार ।

आरटीई के एडमिशन को लेकर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों और सिटी मजिस्ट्रेट श्री गंभीर सिंह की सकारात्मक पहल और सख्ती के कारण सफायर इंटरनेशनल स्कूल , द्वारा आरटीई के अंतर्गत चयनित छात्र का एडमिशन ले लिया गया छात्र और उसके पिता दो महीने से भी ज्यादा समय से एडमिशन के लिए स्कूल के चक्कर काट रहे थे स्कूल में एडमिशन पाकर छात्र और उसके पिता ने सिटी मजिस्ट्रेट को पुष्प देकर आभार जताया है साथ ही गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन को भी धन्यवाद दिया है यहां आपको बताते चले कि गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने बुधवार को सफायर इंटरनेशनल स्कूल क्रासिंग , बी आर जूनियर पब्लिक स्कूल , प्रतापविहार एवम गौतम पब्लिक स्कूल , विजय द्वारा निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार (आरटीई ) के अन्तरर्गत चयनित छात्र का एडमिशन नही लेने पर कार्यवाई के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा था सिटी मजिस्ट्रेट महोदय ने जीपीए द्वारा की गई शिकायत की गंभीरता को समझते हुये तत्काल सफायर इंटरनेशनल स्कूल प्रशासन से फोन द्वारा सख्ती से बात करते हुये तत्काल बच्चे का एडमिशन सुनिश्चित करने के लिए कहा साथ ही गौतम पब्लिक स्कूल एवम बी आर जूनियर हाई स्कूल के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात करते हुये एडमिशन कराने के लिए कहा सिटी मजिस्ट्रेट साहब ने खुले शब्दो में चेतावनी दी अगर कोई भी स्कूल आरटीई के एडमिशन लेने में आनाकानी करता है तो तत्काल बताए प्रशासन पुलिस प्रशासन भेजकर स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी और प्रवक्ता विनय कक्कड़ ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट महोदय की आरटीई के प्रवेश को लेकर सकारात्मक पहल और सख्त रुख का जीपीए स्वागत करती है साथ ही स्कूल प्रशासन का भी बच्चे का प्रवेश लेने के लिए धन्यवाद करती है और आशा करती है कि शीघ्र ही अन्य बच्चो के भी एडमिशन आरटीई के अंतर्गत सुनिश्चित कराये जायेगे जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने अपील की है कि जिन भी बच्चों का प्रवेश स्कूल लेने में आनाकानी कर रहे है ऐसे बच्चों के अभिभावक जीपीए से फोन अथवा मेल gpa037811@gmail.com के माध्य्म से शिकायत कर सकते है जीपीए की कोशिश रहेगी कि अधिकारियी के माध्य्म से आरटीई के अंतर्गत चयनित सभी बच्चों का प्रवेश शीघ्र से शीघ्र स्कूलो में सुनिश्चित कराया जाये । इस मौके पर विजय चौबे , कौशल ठाकुर , यशपाल भाटी , धर्मेंद्र यादव , नरेश कसोना , समीर कुमार , रामभूल पाल आदि सदस्य उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ