UP : पर्यावरण चिंतक समूह और प्रकृति सेवा समिति के संयुत तत्वाधान मे विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. यज्ञ से पूर्व प्रात:बेला मे नैपालसिंह पाल, सौरभ ठाकुर और रमेश आर्य ने महाराणा प्रताप चौक की सफाई की ,पानी का छिडकाव करके सौन्दर्यता बढाई.
यज्ञ औषधीयपदार्थों से युक्त सामग्री से पर्यावरण रक्षा यज्ञ -महाराणा प्रताप चौक पर किया गया.
इस अवसर पर प्रर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल,पर्यावरण प्रेमी रविता पाल, सतीश चौहान-उमा राजपूत,हेमा तिवारी भट्ट-गिरीश चन्द्र भट्ट की यज्ञमानी मे रमेश आर्य ने वेदमंत्रो के साथ आहूतियां देकर यज्ञ कराया.सभी ने यज्ञ मे आहुतियां देने के साथ प्रकृति को बचाने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस पी सिंह एवं ज्ञानेंद्र कुमार गांधी ने कहा कि जीवन के नरोग रहने केलिये सबसे पहले शुद्ध वातावरण की आवश्यकता होती है,जहा वनस्पतियां और पेड -पौधे पर्यावरण का संतुलन बनाते है वही यज्ञभी प्रदुषण के शोधन का कार्य करता है वहीयज्ञ से अनेक वैक्टीरिया नष्ट होते है.जिससे वातावरण शुद्ध होता है.पर्यावरण दिवस पर यज्ञ की बहुत सार्थकताह है.जितना पौधा लगाना जरुरी है वही उसकी रक्षा, संवर्धन और संरक्षण परमावश्यक है.
इस अवसर पर सौरभ ठाकुर,शुभम कश्यप,रवि राघव,अचल शर्मा,डा सतीश चौहान डा भगवत सरन, धवल दीक्षित,धर्मेन्द्र यादव,अनामिका त्रिपाठी,महीमा गर्ग, भावना चौधरी, पूनम चौहान,जे पीसिंह,ठा देशराज सिंह,अशोक कुमार सिंह,नमन कुमार आर्य,बाल प्रकृति प्रेमी गुंजिता पाल और बाल प्रकृति प्रेमी यवन पाल आदि उपस्थित रहे.
0 टिप्पणियाँ