प्रवर्तन अभियान के तहत देर रात्रि तक जनपद गाजियाबाद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा चेक पोस्ट, लोनी बॉर्डर एवं डासना टोल पर चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान प्रथम टीम द्वारा टीपी नगर चेक पोस्ट पर एक्सेंट कार नंबर UP14 HT 6156 से परिवहन करते हुए 12 बोतल ब्लेंडर प्राइड (प्रत्येक 750 ml) दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ एक अभियुक समर शर्मा पुत्र जितेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में दूसरी टीम द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर एक अभियुक्त शाहजीपाल पुत्र यू बी पाल को टाटा तियागो नंबर DL12 CQ 3935 से परिवहन करते हुए 06 बोतल ब्लेंडर प्राइड (प्रत्येक 750 ml) दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में तृतीय टीम द्वारा एक अभियुक्त संजय कुमार पुत्र हुकुम चंद्र को दिल्ली लोनी रोड़ पर बजाज मोटर साइकल नबर UP16 N 9572 पर 16 अद्धा गुलाब देशी शराब हरियाणा में बिक्री हेतु अनुमन्य परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ