गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव निवासी समाजसेवी गौरव बंसल ने अपनी सोसायटी में दिन और रात को ड्यूटी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड और सोसायटी के स्टाफ को टीशर्ट वितरित कीं। बता दें कि गौरव की माताजी पूनम बंसल ने दो दिन पूर्व एकादशी का उद्यापन किया था जिस सिलसिले में वह जहाँगीरबाद आये थे। सोमवार को गौरव बसंल वापस गुलमोहर स्थित अपने घर पहुंचे और यहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड व स्टाफ को टीशर्ट बांटी। टीशर्ट पाकर सभी के चेहरे खिल उठे और उन्होंने गौरव बंसल का आभार भी व्यक्त किया। गौरव ने कहा कि सिक्योरिटी गार्डों के कारण ही हम चैन की नींद सो पाते हैं। ये भी हमारे परिवार की तरह हैं।
0 टिप्पणियाँ