उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी। इस अवसर पर प्रोफ0 वी0 एन0 बाजपेई - निदेशक ने प्रतियोगिता के मुख्य रेफ़री का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन आई टी एस ग़ाज़ियाबाद के प्रोफ डी0 के० पांडेय ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए किया।
ग़ाज़ियाबाद टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव श्री ऋषिराज त्यागी ने अपने सम्बोधन में आई टी एस ग़ाज़ियाबाद के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था के मैनेजमेंट ने किस प्रकार से एसोसिएशन के प्रयासों में सहयोग किया है उससे सभी का आत्मविश्वास बढ़ा है। इस अवसर पर ग़ाज़ियाबाद जनपद से प्रथम बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने वाली छात्रा अवनि त्रिपाठी को ग़ाज़ियाबाद जनपद कि प्रतिष्ठा बढ़ने के लिए ११०००/- रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस प्रतियोगिता में ग़ाज़ियाबाद जनपद के विभिन्न संस्थानों के २०० से भी अधिक प्रतिभागी भाग ले रहें है। इस प्रतियोगिता का समापन अवसय पर दूसरे दिन अपरान्ह में पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया जायेंगे।
0 टिप्पणियाँ