Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज, में बी0डी0एस0 पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए दिनांक 6 जुलाई, 2022 को कॉलेज के पूर्व छात्र डॉ0 पुलकित ठाकुर द्वारा एक एलुमनाई लेक्चर प्रस्तुत किया गया
जिसका विषय ‘‘फोकस एंड कैप्चर‘‘ था। इस लेक्चर में 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। डॉ0 पुलकित ने अपनी बी0डी0एस0 बैच (2010-15) एवं एम0डी0एस0 बैच (2017-20) पाठ्यक्रम की पढ़ाई आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज में पूर्ण की थी। इसके साथ ही डॉ0 पुलकित ने यूनिवर्सिटी ऑफ बिर्मिंघम, लंदन से डेन्टल फोटोग्राफी में डिप्लोमा प्राप्त किया हुआ है तथा वह वर्तमान मे स्पाइनल इंजरी सेंटर, वसंत कुंज स्कोड़ डेन्टल, सफदरजंग एन्क्लेव द डेंटिस्ट में इम्प्लांट प्रोस्थोडोंटिस्ट के रूप में कार्यरत है।
लेक्चर के दौरान डॉ0 पुलकित ने सभी विद्यार्थियों के साथ दंत चिकित्सा के क्षेत्र में एकेडमिक उन्नति एवं क्लीनिकल स्किल्स को बेहतर बनाने हेतु चर्चा की तथा उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बताया कि आपका फोकस हमेशा अपने आप को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में कैसे अपग्रेड करें उस पर होना चाहिए और उन्होंने बताया कि एक उत्कृष्ट दंत चिकित्सक बनने के लिये दंत चिकित्सक को निरंतर अपने एकेडमिक एवं क्लीनिकल ज्ञान को बढ़ाते रहना चाहिए जिससे वह समाज में रहने वाले मरीजों को उच्च स्तरीय एवं नवीनतम प्रक्रियाओं के साथ दंत उपचार प्रदान कर सकें। इसके साथ ही डॉ0 पुलकित ने विद्यार्थियों को भविष्य में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में भी अवगत कराया। डॉ0 पुलकित ने सबसे जटिल विषयों को सरल बनाया जिसे सभी विद्यार्थियों को समझने मे कोई कठिनाई नही हुई। इसके साथ ही लेक्चर के दौरान डॉ0 पुलकित ने विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिये। इस लेक्चर का उद्देश्य सभी बी0डी0एस0 छात्रों का मार्गदर्शन तथा उनमें दंत चिकित्सा के अनुभव को बढ़ाना एवं सकारात्मक उर्जा प्रदान करना था।
डॉ0 पुलकित ठाकुर ने इस जानकारीपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक मंच के प्रावधान के लिए आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा, वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा, सेक्रेट्री, श्री बी0के0 अरोड़ा एवं कॉलेज के डायरेक्टर-पी0जी0 कोर्सेज़, डॉ0 श्रीनाथ ठाकुर एवं प्रधानाचार्य, डॉ0 देवी चरण शेट्टी को धन्यवाद देते हुए लेक्चर का समापन किया।
0 टिप्पणियाँ