Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिविल डिफेंस मोहन नगर कार्यालय का हुआ उद्घाटन, 500, वॉलिंटियर्स देगे सम्मानित कांवरियों को सीधा रास्ता : ललित जयसवाल

Ghaziabad : कांवड़ मेला श्रावण शिवरात्रि सिविल डिफेंस हिंडन का कैंप मोहन नगर चौराहे पर मुख्य अतिथि विपिन कुमार अपर जिलाधिकारी नगर,एवं विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  विवेक श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक ट्रांस हिंडन  ज्ञानेंद्र सिंह के द्वारा रिबन काटकर सिविल डिफेंस कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया गया ।
अपर जिलाधिकारी नगर विपिन कुमार ने सिविल डिफेंस टीम की सराहना करते हुए कहा कि सिविल डिफेंस के वार्डन तन मन से कावड़ मेला श्रावण शिवरात्रि के उपलक्ष्य में सड़कों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में विशेष भूमिका निभा रहे हैं । 
कार्यक्रम मुख्य रुप सेचीफ वार्डन  ललित जायसवाल, कवि ने बताया कि उसका व मेले के दौरान 500 वालंटियर ड्यूटी पर लगाए गए और 100 लोगों रिजर्व में रखा गया है वरिष्ठ वॉलिंटियर की टीम भी बनाई गई हैं जो व्यवस्था पर नजर रखेगी और फर्स्ट ऐड की भी व्यवस्था की गई कथ डिप्टी कंट्रोलर  अशोक गौतम, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, डिविजनल वार्डन /डिप्टी डिविजनल वार्डन  ए के जैन, ए के ठाकुर एवं समस्त स्टाफ ऑफिसर आई सी ओ पोस्ट वार्डन डिप्टी पोस्ट वार्डन सेक्टर वार्डन एवं फायर फाइटर जोनल प्रभारी नगर निगम मोहन नगर जोन राजवीर सिंह उपस्थित रहे । 
 इस कैंप में विशेष रूप से फर्स्ट एड, रेस्क्यू एवं फायर की टीम एवं इक्यूपमेंट की व्यवस्था की गई है इस अवसर पर रमन सक्सेना, नीतीश कुमार सिंह, अशोक कुमार, चैतन्य जैन, मंजूर हसन, अरुण कुमार, एमपी रेडी, गुलाम रसूल, विनोद शर्मा, आशिक अली, जितेंद्र मिश्रा, पंकज मालिक, बी के शर्मा, मास्टर मुस्तकीम आदि वॉलिंटियर शामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ