इस अवसर पर आई टी एस मोहन नगर के निदेशक डॉ वी एन बाजपेई एवं आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट की निदेशिका डॉ तिमिरा शुक्ला, संसथान के शिक्षक गण एवं छात्रों द्वारा वृक्षारोपण संपन्न किया गया।
इस अभियान में शिक्षकों एवं छात्रों ने काफी उत्साह पूर्वक भाग लिया और संस्थान के विभिन्न भागो एवं बगीचों में पर्यावरण को सुरक्षित रखने बाले तरह- तरह के पौधे लगाए गए। डॉ वी एन बाजपेई एवं डॉ तिमिरा शुक्ला ने सभी सहयोगियों एवं छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से इसे आगे बढ़ाने और पौधों को सुरक्षित रखने का आश्वासन दिया साथ ही व्यक्तिगत जिम्मेबारी के रूप में सभी शिक्षकों और छात्रों को इसे निर्वाह करने की प्रेरणा दी।
0 टिप्पणियाँ