गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने आरटीई के एडमिशन नही लेने वाले स्कूलो की मान्यता रद्द करने के लिए उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री से अपील की है आरटीई के दाखिलों को लेकर लंबे समय से आंख मिचौली का खेल जारी है शिक्षाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट एवम जिले के जिलाधिकारी द्वारा निजी स्कूलों को तीन बार मान्यत रद्द करने के चेतावनी नोटिस भेजे जा चुके है लेकिन जिले के अधिकतर निजी स्कूलों पर इन नोटिसो का असर पड़ता दिखाई नही दे रहा है
आरटीई के एडमिशन के लिये चयनित बच्चों के माता पिता स्कूल से लेकर अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है अब सवाल यह उठता है कि आखिर तीन बार नोटिस भेजने के बाद भी स्कूल दाखिले नही ले रहे है तो अधिकारी ऐसे स्कूलो पर कार्यवाई करने की हिम्मत क्यो नही दिखा पा रहे है क्या जिले के अधिकारी निजी स्कूल प्रबंधको के दबाब में कार्य कर रहे है या किसी अदृश्य दबाब से भयभीत है जो अपने ही विभाग के शदनादेश को पालन कराने में पसीने छूट रहे है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन से सीमा त्यागी ने कहा कि अधिकारियों द्वारा स्कूलो को अनेको बार नोटिस भेजे जा चके है अब समय आ गया है कि आरटीई के दाखिले नही लेने वाले स्कूलो पर अधिकारियों को सख्ती दिखाते हुये ऐसे स्कूलो की मान्यता रद्द करने की संतुति कर कड़ा संदेश देना चाहिए जिससे कि बच्चों को उनका शिक्षा का मौलिक अधिकार मिल सके आरटीई के दाखिलों को लेकर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात करेगी और हर संभव प्रयास करेगी कि चयनित बच्चों के प्रवेश आरटीई के अंतर्गत निजी स्कूलों में हो सके
0 टिप्पणियाँ