श्रीमान जैन पाल जैन जी (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) मुख्य वक्ता के रूप में रहे एवं समिति के गणमान्य सदस्य डॉ आर एस गुप्ता, श्रीमती कविता , श्रीमती एकता जैन उपस्थित रहे। अभिभावक सम्मेलन में अभिभावकों को रमा शर्मा (स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर आचार्या) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी दी एवं शिक्षा में आने वाले बदलावों के बारे में समझाया। श्रीमती शीतल सिंघल (सरस्वती शिशु मंदिर साहिबाबाद प्रधानाचार्या) ने शिशुओं के आने वाले समय में कौशल विकास की महत्व को समझाया।
श्रीमती साथी दास जी द्वारा (संगीत आचार्या) सरस्वती शिशु मंदिर में क्रिया आधारित एवं अनुभव आधारित शिक्षण की लघु नाटिका प्रस्तुत की जिसको अत्यंत ही सराहा गया। श्रीमती रेनू शर्मा द्वारा विद्यालय में कराई जा रही राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित की गतिविधियों की जानकारी अभिभावकों को दी गई। विद्यालय के आचार्य विनय कुमार ने अभिभावकों से विद्यालय के प्रति सहयोग की अपेक्षा की। जैन पाल जैन जी ने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों का बचपन ना छीने और उन्हें नंबरों की दौड़ में न भगाए बच्चों मे श्रम के प्रति सम्मान विकसित करें। अंत में डॉ आर एस गुप्ता ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया और कल्याण मंत्र के साथ यह कार्यक्रम समाप्त किया गया।
0 टिप्पणियाँ