Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आर. सी. सी. वी. गर्ल्स महाविद्यालय में डेलनेट वेबिनार का हुआ आयोजन

Ghaziaba: आर. सी. सी वी गर्ल्स महाविद्यालय में  "डेलनेट (डेवलपिंग लाइब्रेरी नेटर्वक): स्रोत और सेवाएं" विषय पर एक दिवसीय वेबिनार' का आयोजन लाइब्रेरी विभाग के द्वारा किया गया। इसकी मुख्य वक्ता डेलनेट की डायरेक्टर डॉ संगीता कौल जी थी, जिन्होने वेबिनार के माध्यम से डेवलपिंग लाइब्रेरी नेटवर्क की समस्त कार्यविधि के ज्ञान से अवगत कराया जो सभी के लिए लाभकारी रहा।

'वेबिनार में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना, समन्वयक श्रीमती गीतांजलि खुराना, आई. क्यू. ए. सी. प्रभारी डॉ सीमा अग्रवाल, सहित महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता अन्य संस्थाओं के लाइब्रेरियन , छात्राएं व अन्य प्रवक्ता उपस्थित रहे। वेबीनार के आयोजक लाइब्रेरी विभाग की मुख्य पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव, डॉ० संगीता गुप्ता जी रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ