Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आर.सी.सी.वी. गर्ल्स महाविद्यालय में प्रवक्ताओं के लिए नैसकॉम फाउंडेशन द्वारा शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Ghaziabad : आर.सी.सी.वी. गर्ल्स महाविद्यालय में तीन दिवसीय ऑनलाइन 'डीएक्ससी नैसकॉम फाउंडेशन' (नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैस्कॉम), देश के आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग ( बीपीओ ) उद्योगों के विकास को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया एक गैर-लाभकारी भारतीय संघ है।), के द्वारा शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 'संकाय विकास कार्यक्रम' का आयोजन किया गया !
 जिसमें नैसकॉम के वक्ता 'रघुराज सिंह जी' तथा अश्विन दीवाइन जी' उपस्थित रहे ! इन्होंने कार्यक्रम में (जीएसडी) ग्लोबल सर्विस डेस्क (जो कि आईटी संगठन की जटिलता को कम करने के लिए एक लागत प्रभावी तरीका है, यह डेस्कटॉप, मोबाइल और वायरलेस उपयोगकर्ताओं के सभी प्रश्नों और समस्याओं के लिए संपर्क के एकल बिंदु के साथ समर्थन करता है तथा प्रत्येक समस्या या प्रश्न का पूर्ण समाधान करता है।), 'सकारना व समायोजन , सामाजिक साधन प्रबंधन ,समय प्रबंधन ,संचार कौशल, पारस्परिक कौशल, व्यवहार कौशल, सांस्कृतिक पृष्ठभूमि व संवेदनशीलता तथा वातावरण ' के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की ! कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति को अपने व्यावसायिक प्राथमिकता को जानकर उनका अनुपालन करना तथा साथ ही अपने व्यक्तित्व से संबंधित विभिन्न विभिन्न बातों ( शैंपू प्रबंधित करना शारीरिक वेशभूषा संचार व्यवस्था बात करने का तरीका आदि )में सुधार करते हुए प्रभावशाली व्यक्तित्व का निर्माण करना तथा स्वयं को सफलता की ओर अग्रसर करना है ! कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नीतू चावला जी , रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना , समन्वयक श्रीमती गीतांजलि सहित सभी विभागों की प्रवक्ता उपस्थित रहे !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ