Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दिल्ली पुलिस के एएसआई के फ्लैट से गहने चोर....

साहिबाबाद। बेखौफ चोर ने शालीमार गार्डन पुलिस चौकी से महज 300 मीटर दूर दिल्ली पुलिस के एएसआई सतीश परमार के बंद फ्लैट का ताला काटकर नौ लाख के गहने, लैपटॉप और नकदी चोरी कर ली। चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के बाद भी गंभीरता नहीं दिखाई।
एएसआई सतीश दिल्ली पुलिस के हेडक्वार्टर में तैनात हैं। बेटे ध्रुव को डॉक्टर से दिखाने के लिए निशा घर से निकली थी। चोर ने फ्लैट में घुसने के लिए सबसे पहले लोहे के गेट में कुंडी को कटर से काटा। फिर अलमारी तोड़कर सोने-चांदी के नौ लाख के गहने व चार हजार से अधिक नकदी, लैपटॉप के अलावा अन्य सामान चोरी कर लिया। पड़ोसी ने गेट की कुंडी कटी देखकर पत्नी को फोन कर चोरी की सूचना दी। कुछ देर बाद वह रास्ते से ही घर के लिए लौट गईं। वहां पहुंचकर देखा तो होश उड़ गए। रसोई का सारा सामान नीचे गिरा था और कमरे से कीमती सामान और गहने गायब थे। एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस ने फ्लैट से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। फुटेज से चोर की पहचान की जा रही है।

सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोर की उम्र करीब 24-25 वर्ष नजर आ रही है। वह खाली हाथ अपार्टमेंट में घुसा और लैपटॉप के बैग में सारा सामान लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है। एएसआई ने करीब 7 जगहों की सीसीटीवी फुटेज से चोर की तस्वीर ली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ