Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस कैम्पस मुरादनगर में बड़ी धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता आजादी का अमृत महोत्सव

Ghaziabad : आई0टी0एस दी- एजूकेशन ग्रुप मुरादनगर कैम्पस में 75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव बडी ही धूमधाम से मनाया गया। यह महोत्सव हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का प्रतीक है। आजादी का अमृत महोत्सव और ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान का जश्न मनाने के लिये देशभक्ति कार्यक्रमों की एक श्रृंखला 2 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक आयोजित की गई थी।
फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया में अभियान चलाया गया जिसमें आई0टी0एस डेन्टल, फिजियोथेरेपी एवं फार्मेसी विभाग के छात्रों और शिक्षकों के साथ -साथ अन्य लोगों ने भाग लिया। देशभक्ति की भावना जागिृत करने के लिये महोत्सव में शहीदों के बलिदान और उनके द्वारा आजादी के लिये कठिन लडाईयों को दर्शाते हुए लघु फिल्म की शूटिंग की।
इस पावन महोत्सव में आई0टी0एस डेन्टल कालेज, इन्सटीटयूट ऑफ हैल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज और आई0टी0एस कालेज ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने महोत्सव के अन्तर्गत ’’हर घर तिरंगा कार्यक्रम’’ का आयोजन किया एवं कालेज के भवन पर तिरंगा फहराया गया। छात्रों/छात्राओं एवं समस्त अध्यापकों द्वारा हर घर तिरंगा वेबसाईट पर पिन फ्लैग तथा सेल्फी को अपलोड किया गया।
आई0टी0एस डेन्टल विभाग के प्रधानाचार्य देवी चरण सेठी, डा0एस सदीश कुमार फार्मेसी कॉलेज के प्रधानाचार्य, एवं फिजियोथेरेपी कालेज के प्रधानाचार्य डा0 सी0एस0 राम ने देशभक्ति पर छात्रों से चर्चा की एवं सभी उपस्थित छात्रों एवं अध्यापकों को देशभक्ति की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर डेन्टल कालेज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही दिनांक 11 अगस्त, 2022 को आई0टी0एस0 कॉलेज से रेलवे रोड़, मुरादनगर तक एक रैली निकाली गई जिसके बाद लोगों को राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया। राष्ट्रीय ध्वजारोहण के महत्व और हमारे देश को समर्थन देने के विभिन्न माध्यमों जैसे कचरे का उचित निपटान, सम्मान और संघीय, राज्य और स्थानीय कानूनों का पालन करना, स्थानीय समुदाय में भाग लेना आदि के बारें में जागरूकता पैदा करने के लिये मुरादनगर, रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक किया गया। इसके साथ ही दिनांक 11 अगस्त को रटौल, 13 अगस्त को मोदीनगर के मानकी गांव एवं 14 अगस्त को एस0सी0सी0 सफायर सोसायटी राजनगर एक्टेंशन में भी लोगों को राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्थान में पेंटिग कॉम्पीटिशन एवं स्लोगन लेखन का भी आयोजन किया गया जिसमें बी0डी0एस0 एवं एम0डी0एस0 के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा अंत में विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महोत्सव के अपसर पर आई0टी0एस दी-एजुकेशन ग्रुप के चेयरमेन डा0 आर0पी0 चढ्डा एवं वाईस चेयरमेन श्री अर्पित चढ्डा ने सभी छात्रों एवं फैक्ल्टी मेम्बर को स्वतत्रंता दिवस की शुभकामनायें दी तथा सभी को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिये प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ