Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मंडल अध्यक्ष राजन आर्य वाल्मीकि के नेतृत्व में वार्ड नंबर 10 में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

Ghaziabad : राजन आर्य वाल्मीकि शालीमार गार्डन मंडल ने अपने गृह वार्ड नंबर 10 में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें वार्ड नंबर 10 के सैकड़ों नागरिकों ने हिस्सा लेकर तिरंगा यात्रा की शोभा बढ़ाई।
राजन आर्य वाल्मीकि ने बताया की हमने अपने वार्ड में 600 तिरंगा झंडे वितरण किए हैं और हमारा प्रयास रहेगा की 15 अगस्त तक वार्ड नंबर 10 के साथ साथ पूरे शालीमार गार्डन मंडल के प्रत्येक घर पर झंडा लगा हो।

आगे उन्होंने बताया कि हमें अबकी बार पूरे विश्व को अपनी देशभक्ति तिरंगा लगाकर दिखानी है।

और 16 अगस्त को यह वर्ल्ड ऑफ गिनीज बुक में रिकॉर्ड किया जाएगा कि माननीय मोदी जी के आग्रह पर पूरा देश तिरंगा में हो गया और तिरंगा लगाकर पूरे विश्व को नए भारत की ताकत का एहसास कराना है।

तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम में डॉक्टर बीआर अंबेडकर मानव उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सूद, राजकुमार सूद, पूर्व पार्षद विनय चौधरी ,रामपाल, बाबूलाल ,सुंदरलाल, अजीत कागरा, रामपाल दरोगा, राजवीर ऊंटवाल, सुमित बिरला, दीपक दिवाकर ,सोनू पहलवान ,सूरज, अमित, दीपांशु ,रामाशीष, इंद्र, राजीव जीनवाल, रामकिशन, पाल सिंह, विजय, अशोक, संजीव गौरव चंदेल, राकेश बोबी, अनिल, जगपाल, रामपाल ,विनोद, गजेंद्र, रविंदर, सनोज ,अनिल जाहिद अल्वी अब्दुल वसीम, नवाब ,मेहताब, राकेश जैन, सचिन, वीर युवा खेल समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पहलवान व उनकी पूरी टीम
पूर्व महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोनम वाल्मीकि व उनकी पूरी टीम उपस्थित रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ