Ghaziabad : नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक श्री देवेन्द्र कुमार तथा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकंद वल्लभ शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे कार्यक्रम के अन्तर्गत आज स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत नगरपालिका मुरादनगर के 75 सफाई नायकों का सम्मान किया गया तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देकर तिरंगा रैली का आयोजन अम्बेडकर पार्क मुरादनगर में किया गया.
सबसे पहले नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने सभी सफाई कर्मचारियों को तिरंगा देकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया. इस अवसर पर सफाई सुपरवाइजर बिट्टू को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया, जितेन्द्र, सुधीर, राजकुमार, श्रीमती बिजेन्द्री, श्रीमती मुनेश, सुनीता, रोशनी, कमलेश, कमला, और श्रीमती बिंदु देवी सहित 75 युवाओं का स्वागत किया गया
उसके बाद तिरंगा रैली का शुभारंभ अम्बेडकर पार्क मुरादनगर के प्रांगण से नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया.
रैली अम्बेडकर पार्क से प्रारंभ होकर हरिद्वार रोड, ब्लाक आफिस रोड, मलिक नगर, आदर्श नगर होते हुए अम्बेडकर पार्क में सम्पन्न हुई.
रैली का संयोजन महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश शर्मा के व्दारा किया गया,
शुभारंभ से पहले अम्बेडकर पार्क में संगोष्ठी का आयोजन किया गया ,
कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने करते हुए ध्वज से सम्बन्धित सावधानी बतायी गयी, उपस्थित युवाओं और सफाई कर्मचारियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अपील की गई कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी घरों पर तिरंगा खुद लगायें और हर घर तिरंगा लगवाने के लिए अन्य लोगों को जागरूक करना है,
कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक , प्राची रजापुर के अलावा, नेहरू महिला मंडल अध्यक्ष निशा योगिनी, श्रीमती संगीता पाण्डेय, बंदना श्रीवास्तव, वर्षा, शोभा, बबिता देवी, श्रीमती बबिता त्यागी,श्रीमती शैली त्यागी, श्रीमती मंजू गोयल, रितू चौधरी,
श्रीमती प्रीति शर्मा ने विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
0 टिप्पणियाँ