Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भू-जल विभाग द्वारा हर जिले में 'भूजल सेना' के गठन का फैसला हो: रविंद्र आर्य

भारत दुनिया में भूगर्भ जल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला देश है

Ghaziabad : भारतीय शहरों के जल विकास के लिए प्रशासन पर आमजन को बड़ा दवाब डालना चाहिए, शहरीकरण/ आगे बढ़ रहे शहरों में पानी की सप्लाई के जल और निकास प्रणाली को बेहतर बनने के लिए आमजन, शासन और प्रशासन सभी जुटे ओर सभी जिलों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है, साथ ही जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करवाना है। महत्वपूर्ण बिंदु शासन सुनिचित करें की 
"भू-जल विभाग द्वारा हर जिले में 'भूजल सेना' के गठन का फैसला हो। "
*लापरवाही* : लघु सिचाई विभाग / भूगर्भ जल विभाग के पास कोई भी ऐसा फार्मूला नहीं है, जो की जिलो के शहरी क्षेत्र में पूर्ण रूप से जलदोहन पर रोक लगा सके, करीब दो हजार अबैध आर ओ प्लांट गाजियाबाद , साहिबाबाद और लोनी क्षेत्र मे सुचारु रूप से चालू है। "उत्तर प्रदेश के जिलो में तेजी से भू-जल का स्तर गिरता जा रहा है। इसकी वजह भू-जल का अधाधुंध दोहन है"   

*जलदोहन व्यवसाय* : बात करें तो हम जल्दोहन करने के ऐसे-ऐसे स्त्रोत है, जिनके पास ना तो कोई एनओसी और ना ही लाइसेंस आदि है। जब की जलदोहन करने वाले आमजन उत्तर प्रदेश का अधिनियम लखनऊ 7 अगस्त 2019 एक्ट जल्दोहन एक्ट के अंतर्गत आते है। ओर तो ओर जिसमे आमजन व्यवसाय कर भूगर्भ से खुलेआम जलदोहन कर उ.प्र. 2019 एक्ट का उल्लंघन कर रहे है।
जैसे- 1, कार वाशिंग सर्विस सेंटर. 2, स्विमिंगपुल / होदिया. 3, आर ओ प्लांट।
बतादे की कार वाशिंग सेंटर ओर आर ओ प्लांट अनगिनत सैकड़ो की तादात में खुलेआम जगह-जगह गली-मोहल्लो में देखे जा सकते है, शहरों में स्विमिंग पुल और ग्रामीणों क्षेत्र में होदिया (मिनी स्विमिंग पुल ) जल माफियाओं ने नहाने का धंधा एक व्यवसाय बना रखा है, जिसको बिना भूजल विभाग की अनुमति के व्यवसाय बनाकर जलदोहन का यह कार्य खुलेआम प्रशासन सामने है। जो कि जल माफियाओं द्वारा भूगर्भ से जलदोहन कर धरती को खोखला करते जा रहे है।
अधिनियम 2019 एक्ट लागू होने पर भी इसका कोई भी असर जलदोहन करने वालों पर बिलकुल भी नहीं दिख रहा है।
 
*शर्मनाक* : केंद्रीय जलशक्ति आयोग कि रिपोर्ट मे भी पाया गया कि भारत जलदोहन में प्रथम स्थान पर है। "भारत दुनिया में भूगर्भ जल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला देश है।" धरती की कोख से पानी खींचने में दूसरे और तीसरे नंबर पर चीन और अमेरिका हैं, लेकिन अगर इन दोनों देशों द्वारा निकाले जाने वाले पानी की कुल मात्रा को जोड़ दिया जाए, भारत उससे भी अधिक भूगर्भ जल का इस्तेमाल करता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ