Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुकुट मेमोरियल चैरिटबल ट्रस्ट और ऑल इण्डिया वैश्य फैडरेशनकेसंयुक्त द्वारा निशुल्क बूस्टर डोज वैक्सीनेशन के सातवे कैम्प का आयोजन हुआ

गाजियाबाद:  होटल क्रिस्टल पैलेस, सेक्टर 16 A प्लॉट नंबर 2163, वसुंधरा में लगाया गया इसके अतिरिक्त 12-18 साल के बच्चों को भी डोज लगाई जाएंगी। सभी तरह की वैक्सीन उपलब्ध रही और बूस्टर वैक्सीनेशन भी लगाई गई 
  प्रशांत गुप्ता ने बताया की अमृत महोत्सव  स्वंत्रता दिवस के पूर्व जन सेवा के लिये यह आयोजन किया गया 
ट्रस्ट के चैयरमेन प्रशांत गुप्ता ने बताया कि करोना नाम की महामारी को ग़ाज़ियाबाद में घुसने नही देगे  ग़ाज़ियाबाद के प्रत्येक नागरिक को करोना  की दवाई लगवाएगे   यह हमारा प्रयास रहेगा यह शिविर  डॉक्टर  रागनी राय, अंजू,  आशा बहन और डॉक्टर प्रदीप जी के विशेष योगदान के दुवारा सम्पन्न हुआ 
आज इस अवसर पर   व्यक्ति ने लाभ लिया आज इस अवसर पर प्रशांत गुप्ता,  विकास अग्रवाल सदस्य सलाहकार समिति दूरसंचार विभाग भारत सरकार, आशिष गुप्ता  जिला अध्यक्ष प्रशांत सरैया, नितिन गुप्ता ,पंकज जैन , पूनम , राज कुमार सिंह राणा, राकेश कुमार,  नाजिम , आनंद पाल , सोनू, पदाधिकारी उपस्थित रहे और पूरा सहयोग किया
संयुक्त दुवारा  चलाए जा रहे निशुल्क बोस्टर डोज वैक्सीनेशन के सातवे कैम्प का आयोजन आज 14 अगस्त 2022 समय सुबह 10 बजे से। होटल क्रिस्टल पैलेस, सेक्टर 16 A प्लॉट नंबर 2163, वसुंधरा में लगाया गया इसके अतिरिक्त 12-18 साल के बच्चों को भी डोज लगाई जाएंगी। सभी तरह की वैक्सीन उपलब्ध रही और बूस्टर वैक्सीनेशन भी लगाई गई 
 श्री प्रशांत गुप्ता जी ने बताया की अमृत महोत्सव  स्वंत्रता दिवस के पूर्व जन सेवा के लिये यह आयोजन किया गया 
ट्रस्ट के चैयरमेन प्रशांत गुप्ता ने बताया कि करोना नाम की महामारी को ग़ाज़ियाबाद में घुसने नही देगे  ग़ाज़ियाबाद के प्रत्येक नागरिक को करोना  की दवाई लगवाए गे   यह हमारा प्रयास रहेगा
यह शिविर  डॉक्टर  रागनी राय, अंजू,  आशा बहन और डॉक्टर प्रदीप जी के विशेष योगदान के दुवारा सम्पन्न हुआ 
आज इस अवसर पर   150 लगभग व्यक्ति ने लाभ लिया आज इस अवसर पर प्रशांत गुप्ता,  विकास अग्रवाल सदस्य सलाहकार समिति दूरसंचार विभाग भारत सरकार, आशिष गुप्ता  जिला अध्यक्ष प्रशांत सरैया, नितिन गुप्ता ,पंकज जैन , पूनम , राज कुमार सिंह राणा, राकेश कुमार,  नाजिम , आनंद पाल , सोनू, पदाधिकारी उपस्थित रहे और पूरा सहयोग किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ