साहिबाबाद : सरस्वती शिशु मंदिर में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। “तिरंगा यात्रा” पथ संचलन का उद्घाटन रिटायर्ड सूबेदार मेजर सरदारी लाल शर्मा एवं रिटायर्ड आर्मी एसजीटी श्री नवांकुर दास ने फीता काटकर एवं श्रीमान समाजसेवी प्रमोद राघव जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिशुओं ने भारत माता, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई वाहिनी और सुभाष चंद्र बोस वाहिनी के साथ 75” फीट लंबा तिरंगा लेकर छात्रों द्वारा पथ संचलन करते हुये तिरंगा यात्रा निकाली गयी । पथ संचलन विद्यालय से प्रारंभ करते हुए स्वामी विवेकानंद मार्ग, जिंदल मार्केट के सामने से होते हुए श्याम पार्क, लाजपत नगर, राजेंद्र नगर सेक्टर-3 की मार्केट से होते हुए विद्यालय पहुंचकर समापन हुआ।
पथ संचलन के बारे में मीडिया प्रभारी सरोज श्रीवास्तव जी ने बताया कि छात्र- छात्राएँ बड़े उत्साह के साथ हाथ मिलाते हुए चल रहे थे तथा इस पथ संचलन की तैयारी श्री विनय कुमार जी, श्री राम भूल जोशी एवं श्री ललित जी द्वारा कराई गई। नगरवासी देखने के लिए अपने घरों के कामकाज छोड़कर घर के मुख्य द्वार पर आए एवं छात्रों के ऊपर पुष्प वर्षा की तथा सभी छात्रों को टॉफियां एवं जल का वितरण किया । इस अवसर पर विदयाभारती के शैक्षिक सचिव श्री महेश चन्द्र शर्मा जी एवं पूर्व छात्रपरिषद के प्रांत प्रभारी डॉ० प्रेम कुमार राणा जी व नगर के गणमान्य व्यक्ति और विद्यालय प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल जी, शिक्षकगण एवं अभिभावकगण द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया एवं विद्यालय के पूर्व छात्रों ने बुलट वाहिनी द्वारा पथ संचलन मे सहभागिता की । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी श्री शिवकुमार राघव जी एवं श्री प्रमोद जी का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल जी ने सम्मिलित समाज के सभी बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ