Hot Posts

6/recent/ticker-posts

क्रासिंग रिपब्लिक की GH7 सोसाइटी में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी

गाजियाबाद: क्रोसिंग रिपब्लिक की GH7 सोसाइटी में शुक्रवार 19 अगस्त को सोसाइटी निवासियों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई।
कोरोना काल के 2 साल के बाद कृष्ण जन्माष्टमी पर सोसाइटी में दही-हांडी का आयोजन भी किया गया और इसे धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया।
दही हांडी में सोसाइटी के निवासियों द्वारा बनाई गई 3 टीमों ने भाग लिया।

सोसाइटी की एओए की तरफ से आयोजित दही हांडी में विजेता टीम को एओए की तरफ से महासचिव श्री सुमित श्रीवास्तव एवं अन्य पदाधिकारीयों द्वारा 5100 रुपये की नगद राशि तथा विजेता ट्रॉफी से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
साथ ही सोसाइटी के प्रतिभाशाली बच्चे जिन्होंने हाल ही में मुम्बई में आयोजित अंडर 12 फुटबाल प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर सोसाइटी का नाम रोशन किया उनको भी सोसाइटी एओए की तरफ से एओए अध्यक्ष श्री राम सिंह के द्वारा मैडल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

वही दूसरी तरफ सोसाइटी के मंदिर परिसर में सोसाइटी की मंदिर कमिटी द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोसाइटी के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बच्चो ने पूरे उत्साह के साथ मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,
बच्चों ने श्री कृष्ण, राधा के रूप में शानदार प्रस्तुति दी। 
आयोजित कार्यक्रम में मंदिर कमिटी द्वारा कार्यक्रम के उपरांत बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम के बाद सोसाइटी के सभी भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण का मंदिर में पूजा कर जनमोत्स्व मनाया।

सोसाइटी एओए का कहना है कि सोसाइटी में हर छोटे बड़े त्योहार इसी तरह मिलजुल कर निवासियों द्वारा धूम धाम से मनाए जाते रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ