Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद में 5 सितंबर, 2022 को शिक्षक दिवस समारोह बहुत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।
शिक्षक दिवस भारत में हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है। गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन में माता-पिता की कोई जगह नहीं ले सकता क्योंकि हमारे जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता ही होते है लेकिन सही मार्ग पर चलने का रास्ता शिक्षक ही सिखाते है।
प्राचीन काल से ही भारत में गुरु और शिक्षक की परंपरा चली आ रही है। भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक विद्वान शिक्षक थे। उनका जन्म दिनांक 5 सितंबर, 1888 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव तिरूतनी में हुआ था। उनके उप-राष्ट्रपति बनने के बाद उनके मित्रों और कुछ छात्रों ने उनका जन्मदिन मनाने की इच्छा व्यक्त की। डॉ0 राधाकृष्णन का कहना था कि उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जायेगा तो उन्हें बहुत गर्व होगा तब से हर वर्ष उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
इस अवसर पर आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वह कैसे क्लीनिक एवं एकेडमिक गतिविधियों के साथ-साथ छात्रों के लिए मनोरंजन कार्यक्रमों को भी आयोजित करने का प्रयास करते है, ताकि वह अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकें।
इस कार्यक्रम में आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा, सेक्रेट्री, श्री भूषण कुमार अरोड़ा, आई0टी0एस डेन्टल कॉलेज के डायरेक्टर-पी0जी0 कोर्सेज़, डॉ0 श्रीनाथ ठाकुर, प्रधानाचार्य, डॉ0 देवी चरण शेट्टी सहित संस्थान के सभी अध्यापकों के साथ-साथ बी0डी0एस0 एवं एम0डी0एस0 के छात्रों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर बी0डी0एस0 के छात्रों ने डॉ0 सोनाली तनेजा, एच0ओ0डी0, कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स विभाग एवं उनकी टीम के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें छात्रों ने अध्यापकों के लिए रंगारंग कार्यक्रम, ग्रुप डांस, सोलो डांस, सिंगिंग, सोलो सिंगिंग, रंगोली, फैशन शो आदि जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से अपने अध्यापकों के लिए अपना आभार व्यक्त किया। अंत में सभी विजेताओं छात्रों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागियों ने आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ