Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज में एक दिवसीय आई.एस.पी.आर.पी. पी.जी. कन्वेंशन का आयोजन किया

 गाजियाबाद: आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज में 29 सितंबर, 2022 को एक दिवसीय आई.एस.पी.आर.पी. पी.जी. कन्वेन्शन का आयोजन किया गया। आई.एस.पी.आर.पी. तीन प्रमुख विशिष्टताओं प्रोस्थोडॉन्टिक्स-रेस्टोरेटिव-पेरियोडॉन्टिक्स का एक संयुक्त संघ है, जो सामान्य रूप से दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्थान और क्लीनिकल के क्षेत्र में नवीनतम ज्ञान प्रदान करता है। 
इसके साथ ही यह एक व्यापक मौखिक उपचार मॉडल के लिए दंत चिकित्सा की तीन शाखाएं का संघ है। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न डेन्टल संस्थान के 200 से अधिक एम0डी0एस0 के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 तथा दंत चिकित्सक शामिल हुये। कार्यक्रम में 140 प्रतिभागियों द्वारा लगभग 70 पोस्टर प्रेसेंटेशन प्रस्तुत की गयी जिनका मूल्यांकन एक सीनियर फैकल्टी द्वारा किया गया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिनिधियों को कुल 27 पुरस्कार दिये गये।  
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य प्रवक्ता डॉ0 अनिल मेलाथ, प्रेसिडेंट, इंडियन सोसाइटी ऑफ प्रोस्थोडॉन्टिक्स-रेस्टोरेटिव-पेरियोडॉन्टिक्स, आई0टी0एस0-द एजुकेशन के चेयरमैन, डॉ0 आर.पी. चड्ढा एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वल्लित करके किया गया।  
इस कार्यक्रम में डॉ0 जोजो कोट्टूर (रेस्टोरेटिव डेंटिस्ट्री), डॉ0 अनिरुद्ध आचार्य, पेरियोडोंटिस्ट, यू0ए0ई0, डॉ0 सत्यबोध गुट्टल, प्रोस्थोडॉन्टिस्ट, डॉ0 मनु राठी, प्रोस्थोडॉन्टिस्ट, डॉ0 निखिल बहुगुणा (रेस्टोरेटिव डेंटिस्ट्री), लेफ्टिनेंट कर्नल सरवनन एस.पी, पेरियोडॉन्टिक्स सहित संस्थान के डायरेक्टर-पी.जी. कोर्सेज़ डॉ0 श्रीनाथ ठाकुर, प्रधानाचार्य, डॉ0 देवी चरण शेट्टी, तथा संस्थान के प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग के एच0ओ0डी0 डॉ0 सूर्या पोडुवाल, कंजरवेटिव विभाग की एच0ओ0डी0 डॉ0 सोनाली तनेजा, पेरियोडोन्टिक्स विभाग के एच0ओ0डी0 डॉ0 सुमित मल्होत्रा तथा विभिन्न डेन्टल कॉलेज के एच0ओ0डी0 भी उपस्थित रहें।  
कार्यक्रम का परिचय डॉ0 श्रीनाथ ठाकुर द्वारा दिया गया, इसके बाद डॉ0 अनिल मेलाथ ने सभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों से दंत चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े मामलों तथा नीवतम क्लीनिकल ज्ञान को बढ़ाने हेतु विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने बतया कि आई.एस.पी.आर.पी. एसोसिएशन वर्ष 2006 से अब तक अनौपचारिक मंच के रूप में अपनी उत्पत्ति से लेकर एक संरचित समिति तक, एसोसिएशन एक लंबा समय तय कर चुका है। उन्होंने इससे संबधित विशिष्टताओं और अंतर-अनुशासनात्मक उपचार दृष्टिकोण के साथ इस तरह के जुड़ाव के लिये समय की आवष्यकता पर भी प्रकाष डाला।
डॉ0 सूर्या पोडुवाल, एच0ओ0डी0 प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग द्वारा सभी गणमान्यों अतिथियों एवं सभी प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिये धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में प्रख्यात अतिथि वक्ताओं द्वारा 6 व्याख्यान सत्र प्रस्तुत किये गये। जिसमें डॉ0 जोजो कोट्टूर ने डीप मार्जिन एलिवेषनः कॉन्सेप्ट, टेक्नीक, एविडेंस विषय पर, डॉ0 अनिरूद्ध आचार्य ने पेरियो कीज़ इन इंटरडिसिप्लनरी डेन्टिस्ट्री विषय पर, डॉ0 सत्यबोध ने डिजिटिलाइजेशन ट्रांसफॉर्मेशन इन इंटरडिसिप्लनरी विषय पर, डॉ0 मनु राठी ने इंटीग्रेटिव प्रोस्थोडॉन्टिक मैनेजमेंट प्रेस्पिेक्टिव विषय पर, डॉ0 निखिल बाहुगुणा ने ए0 रूट टू द क्राउन-एन एंडो-रेस्टो कॉन्टिनम विषय पर तथा लेफ्टिनेंट कर्नल सरवनन एसपी ने सर्जिकल दृष्टिकोण सॉकेट संरक्षण के लिये प्राथमिक क्लोजर विषर पर व्याख्यान प्रस्तुत किये गये। प्रत्येक सत्र के अंत में सभी प्रवक्ताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में अगले आई.एस.पी.आर. कन्वेंशन सत्र की भविष्य की नींव रखी गयी, जिसका उद्देश्य एसोसिएशन के संयुक्त दृष्टिकोण को और आगे बढ़ाना होगा।
अंत में सभी अतिथि वक्ताओं तथा सभी प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ