रोटरी क्लब ने बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने के बाद बिस्किट व चिप्स के पैकेट बांटेगजियाबाद । हापुड़ रोड रिछपाल पुरी स्थित गुरुद्वारे में रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर व गाजियाबाद सेफरोन ने संयुक्त रूप से पल्स पोलियो शिविर लगाया। इसमें 0 से पांच साल तक की आयु वर्ग के करीब डेढ़ सौ बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। गाजियाबाद एमएमजी हास्पिटल से डॉ पवन कुमारी ने शिविर की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन ने छोटे बच्चों के हित के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर पल्स पोलियो कैंप लगाया है। घर के नजदीक पल्स पोलियो शिविर लगने पर बच्चों के अभिभावकों ने भी खुशी जाहिर की है। पल्स पोलियो शिविर में बच्चों को बिस्किट, टॉफी व चिप्स के पैकेट भी बांटे गए। साथ ही अभिभावकों को पल्स पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाने के लिए जागरूक भी किया गया।
रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद गैलोर की अध्यक्ष मनीषा भार्गव ने कहा कि नवजात शिशु को पोलियो ड्रॉप पिलाने से कई गंभीर बीमारियों की रोकथाम आसानी से हो जाती है। नवजात बच्चों के हित के लिए रोटरी क्लब की ओर से शिविर लगाया गया है। इसमें आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन ने भी अपना योगदान दिया। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव ने कहा कि पोलियो इंजेक्शन की पहली खुराक जन्म के बाद छह हफ्ते में दी जाती है। आईपीवी कई बार संयुक्त टीके के तौर पर दी जाती है, जिससे यह टीका कई बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा के लिए परिजनों से फेस मास्क पहनने की अपील की। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर पल्स पोलियो कैंप लगाया गया है। इसमें बच्चों के परिजनों ने पल्स पोलियो की खुराक के बाद रोटरी क्लब के इस कार्य की जमकर तारीफ की है। डॉ भार्गव ने कहा कि आगे भविष्य में भी समाज के हित के लिए इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने गुरुद्वसास समिति, स्वास्थ्य विभाग और अन्य आंगुतकों का आभार जताया। इस मौके पर रो अपूर्व राज, मयंक भार्गव, रो तान्या, रो सोनाक्षी बंसल, नीरज भार्गव, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
टॉफी, बिस्किट व चिप्स पाकर बच्चों के चेहरे खिले
पल्स पोलियो शिविर में बच्चों को बिस्किट, टॉफी व चिप्स के पैकेट भी बांटे गए। दवा पिलाने के बाद रोटरी क्लब की ओर से बिस्किट व चिप्स पाकर बच्चे खुश हो गए। इसके साथ उनके परिजनों ने भी खुशी जताई।
0 टिप्पणियाँ