गाजियाबाद: इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार प्राप्त करने का एक ओर सुनहरा अवसर, शासन की मंशानुसार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में जिला सेवायोजन कार्यालय गाजियाबाद एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन इकाई गाजियाबाद के संयुक्त तत्वाधान में 27 सितंबर, 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त रोजगार मेले में जनपद के विभिन्न अधिष्ठानों को उनकी मांग के अनुरूप आई0टी0आई0 उत्तीर्ण/शिशिक्षु परीक्षा उत्तीर्ण एंव उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षार्थियों को अधिष्ठानों में स्क्लिड/अनस्क्लिड श्रमशक्ति को संयोजित कराया जाएगा। वृहद रोजगार मेला दिनांक: 27 सितंबर, 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजियाबाद में प्रातः 10:00 बजे से साँय 05:00 बजे तक सम्पन्न कराया जायेगा। रोजगार मेले में जनपद एंव एन0सी0आर0 के 30-35 वृहद स्तरीय प्रतिष्ठान (श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लि0, डाबर इण्डिया लि0, लावा इन्टरनेशनल नोयडा, टाटा स्टील लि0, हैवल्स इण्डिया लि0, एल्बर्ट डेविड लि0, इकोम ऐक्सप्रेस, फलिप कार्ड इत्यादि) के द्वारा अपने अधिष्ठानों में रोजगार हेतु प्रतिभाग किया जा रहा है। रोजगार मेले में विभिन्न व्यवसायों में आई0टी0आई0 उत्तीर्ण/उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत विभिन्न कोर्स उत्तीर्ण एवं 8वी से स्नातक - परास्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग लेंगे जिन्हें अधिष्ठानों में उनकी मांग के अनुरूप रोजगार के अन्तर्गत संयोजित कराया जायेगा। अतः इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी आगामी 27 सितंबर, 2022 को प्रातः 10:00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद में अपने शैक्षिक मूल प्रमाण प्रपत्रों के साथ उपस्थित होकर आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ