Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आयोजित रोजगार मेले में 28 अधिष्ठानों द्वारा 1761 रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की गई पूर्ण, 837 प्रशिक्षार्थियों को किया गया चयनित

Ghaziabad : उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय गाजियाबाद एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन इकाई गाजियाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 27 सितंबर, 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोजगार मेले का शुभारंभ मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार डॉ0 जनरल वी0के0 सिंह के द्वारा फीता काटते हुए दीप प्रज्वलित करके किया गया एवं रोजगार के लिए चयनित युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा रोजगार मेले में अधिष्ठानों द्वारा स्थापित किये गये स्टॉल का निरीक्षण कर अधिष्ठानों के प्रतिनिधियों एंव अभ्यर्थियों से मेले के सम्बन्ध में आवश्यक वार्ता भी की गई। वृहद रोजगार मेले पर मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री ने कार्यक्रम के आयोजन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने रोजगार की तलाश में आए हुए अभ्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने रोजगार को देश की प्रमुख समस्या बताई और कहा की अभ्यर्थियों को रोजगार पर ध्यान देने की जरूरत है। रोजगार अपनाकर बेरोजगारी की समस्या का हल किया जा सकता है। उन्होंने वहां आए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका मुकाबला अपने आप से ही है न की किसी और से, आप अपने आप को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करेंगे तो कंपनियां जरूर आपको यहां से लेकर जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमेशा जीवन में सबसे अच्छा करने की कोशिश करो क्योंकि दूसरे के अंदर ऐसा क्या है जो आपके अंदर नहीं है आप अपने आप को सिद्ध कर सकते हैं। सभी को सरकारी नौकरियां नहीं मिल सकती इसीलिए प्राइवेट सेक्टर में भी काफी रास्ते खुले हैं जहां की आपको एक अच्छा मेहनताना मिल सकता है। उन्होंने कहा कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता आप लोग युवा हैं जिसके अंदर अगर आप मेहनत करोगें तो आगे निकलेंगे और आपको उज्जवल भविष्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के लिए रोजगार का एक जरिया निकाल के लाए हैं जिससे कि अलग-अलग जिलों में अलग-अलग जगह पर इस तरह के रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में जनपद के विभिन्न अधिष्ठानों को उनकी मांग के अनुरूप आई0टी0आई0 उत्तीर्ण/शिशिक्षु परीक्षा उत्तीर्ण एंव उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षार्थियों को अधिष्ठानों में स्क्लिड/अनस्क्लिड श्रमशक्ति को संयोजित किया जाता है। आज आयोजित रोजगार मेले में जनपद एंव एन0सी0आर0 के 28 वृहद स्तरीय प्रतिष्ठान (श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लि0, डाबर इण्डिया लि0, लावा इन्टरनेशनल नोयडा, टाटा स्टील लि0, हैवल्स इण्डिया लि0, एल्बर्ट डेविड लि0, इकोम ऐक्सप्रेस, फलिप कार्ड इत्यादि) के द्वारा अपने अधिष्ठानों में रोजगार हेतु प्रतिभाग किया गया है। रोजगार मेले में विभिन्न व्यवसायों में आई0टी0आई0 उत्तीर्ण/उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत विभिन्न कोर्स उत्तीर्ण एवं 8वी से स्नातक- परास्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिन्हें अधिष्ठानों में उनकी मांग के अनुरूप रोजगार के अन्तर्गत संयोजित कराया गया। जिलाधिकारी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि रोजगार शासन की प्राथमिकता में है और यह रोजगार मेला रोजगार सर्जन करने के लिए एक सकारात्मक प्रयास है। उन्होंने कहा कि आगे भी मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध करा कर मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने उन छात्रों को निराश न होने की सलाह दी जिनका चयन इस मेले में नहीं हो पाया उन्हें आगे भी प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने रोजगार मेले में भाग लेने वाली सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। यहां पर उन्होंने सभी बेरोजगार युवक एवं युवतियों का आह्वान करते हुए कहा कि जिन्हें आज कंपनियों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है वह सभी अपने-अपने कार्य को बहुत ही लगन के साथ करते हुए अपने भविष्य को आगे बढ़ाने में अपनी कड़ी मेहनत का परिचय देंगे। आज आयोजित रोजगार मेले में मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा रोजगार में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र प्रदान कर अपना शुभ-आशिष प्रदान किया गया। रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एंव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण कुल 3000 प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में 28 अधिष्ठानों द्वारा 1761 रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही पूर्ण की गई, जिसमें 837 प्रशिक्षार्थियों को चयनित किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन इकाई का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर नोडल प्रधानाचार्य राज कुमार यादव द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एंव इससे सम्बन्धित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लाभ से अभ्यर्थियों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मुरादनगर विकास तेवतिया, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी पी0एन0 दीक्षित सहित अन्य अधिकारी गण कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ