Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राम चमेली घडढ़ा विश्वास गर्ल्स कॉलेज महाविद्यालय का 28 वां वार्षिकोत्सव (उडान) का किया आयोजन छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

गाजियाबाद : राम चमेली घडढ़ा विश्वास गर्ल्स कॉलेज ने महाविद्यालय का 28 वां वार्षिकोत्सव (उडान) 28 सितंबर 2022 बहुत उल्लास से मनाया। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री अनिल अग्रवाल (सांसद राज्यसभा) श्री सुनील शर्मा (विधायक साहिबाबाद), डॉ राजीव गुप्ता ( उच्च शिक्षा अधिकारी), श्री अजीत पाल त्यागी (विधायक मुरादनगर), श्री धीरेंद्र कुमार (रजिस्ट्रार सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ), व तेवतिया आदि उपस्थित रहे। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नीतू चावला ने कॉलेज के छात्राओं की उपलब्धियों के बारे में बताया और इसी वर्ष से तीन नए कोर्सेज (एमएससी ( जूलॉजी), बीकॉम (ऑनर्स और एमएड) के शुरू होने की घोषणा की। 
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मां काली का रक्तबीज मर्दन नृत्य, गणेश उत्सव, महिला सशक्तिकरण, आजादी का अमृत महोत्सव, गरबा, फैशन शो में विभिन्न राज्यों की दुल्हनों की वेशभूषा को प्रस्तुत किया गया। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति ने वहां उपस्थित सभी दर्शको का मन मोह लिया। महाविद्यालय की ओर से संस्थापक बाबूजी की सौवीं जयंती के उपलक्ष में 100 छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा योजना की घोषणा की गई। साथ ही पारितोषिक वितरण समारोह में विभिन्न विभागों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉज मेडल दिए गए. सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार बीएससी मैथ की आशु शर्मा और बीएड की विदुषी वशिष्ठ को दिया गया। 
महाविद्यालय की 26 छात्राओं ने जूलॉजी और मैथ्स में 200 में से 200 अंक प्राप्त करके कॉलेज का नाम रोशन किया जिन्हें पुरस्कृत भी किया गया बीएससी मैथ्स की काजल चौधरी और हर्षिता सिंह ने रिपब्लिक डे परेड में भाग लेकर कॉलेज की गरिमा को ऊंचा किया। एनएसएस की 23 छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इसके अलावा सर्वाधिक प्राप्त करने वाले छात्राओं को भी छात्रवृत्ति प्रदान की गई। बीएससी मैथ की प्रियंका गुप्ता को सर्वोत्तम अंक लाने के लिए गोल्ड मेडल शील्ड और सर्टिफिकेट दिया गया कार्यक्रम में सर्व श्री कृष्ण वीर सिंह सिरोही (अध्यक्ष), श्री डी. पी. गर्ग (उपाध्यक्ष), गीता मल्होत्रा (सचिव), श्रीमती पवन आनंद (संस्थापक), श्रीमती बीना बावा, वी.पी. बंसल (संयुक्त सचिव), पुरुषोत्तम चावला (कोषाध्यक्ष), विनय कक्कड़, एम.एल. खन्ना, के. शर्मा, ओ. पी. डंग, राकेश कुमार, विनय गोयल, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना और कोऑर्डिनेटर गीतांजलि खुरान उपस्थित रहे मंच का संचालन मिस प्रीति वासवानी, नेहा माहेश्वरी, डॉ. नीलम चावला और मिस अंजू सिंह द्वारा किया गया।
 धीरेंद्र कुमार (रजिस्ट्रार सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ) ने अपने संबोधन में कहा कि सीसीएस यूनिवर्सिटी में अगर किसी कॉलेज को प्रथम स्थान दिया जाना चाहिए तो राम चमेली विश्वास गर्ल्स कॉलेज गाजियाबाद का नाम आता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ