Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कौन बनेगा मास्टर शेफ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

Ghaziabad : मुकुट मेमोरियल चैरिटबल ट्रस्ट और ऑल  इन्डिया वूमेन कान्फ्रेंस गाजियाबाद ब्रांच ने संयुक्त रूप से कौन बनेगा मास्टर शेफ के नाम से खाना बनाने की प्रतियोगिता क्रिस्टल पैलेस होटल एंड बैंक्वेट सेक्टर 16 a प्लाट 2163 वसुंधरा ग़ाज़ियाबाद में की 
ट्रस्ट के चैयरमेन प्रशांत गुप्ता ने बताया कि महाराजा अग्रसैन जी की जयंती के उपलक्ष्य में  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आज इस प्रतियोगिता में 65 प्रतियोगी ने अपनी भागेदारी की
ऑल  इन्डिया वूमेन कान्फ्रेंस गाजियाबाद ब्रांच की अध्यक्ष श्रीमती किरण श्रीवास्तव ने बताया कि सभी प्रतियोगी को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया सभी महिलाओं ने खाना इतना अधिक स्वादिष्ट बनाया था कि जज को भी सोचने पर मजबूर  होना पड़ा कि प्रथम पुरस्कार किस को दिया जाए और द्वितीय किस को निशा शंकर जी की तरफ से सभी प्रतियोगी को गमले में पौधे के साथ पुरुस्कार रूप में पौधे दिए गए दोनों संस्था के सदस्य ने बैठक में निर्णय लिया था कि प्रकृति प्रेमी सदस्य हैं मनमोहक पौधा जो घर को सजाने के भी काम आ सके गरिमा वर्मा जी के दुवारा
प्रतियोगिता में प्रथम 10 प्रतियोगी को पुरस्कार के रूप में उपहार दिया गया जिस में महिलाओं को सजने और सवरने की एक किट दी गई आज जज के रूप में डॉक्टर निधि खुराना , जुबेर सनम खान , और बिमल सिन्हा, अध्यापिका दर्शना सिन्हा , गरिमा वर्मा की पांच लोगों का पैनल बना 
प्रतियोगिता में प्रथम विजेता निशा शंकर दितीय पूजा और तृतीय स्थान पर तनु और सुमन इशारा रही
आज प्रतियोगिता ने पूनम बंसल ने केक , नान खटाई बिस्कुट बनाये, सोनिया शर्मा जी ने रबड़ी बनाई , निशि गुप्ता जी ने कढ़ाई पनीर, दाल बाटी चूरमा ,पूजा अग्रवाल ने स्वादिष्ट लड्डू बनाये,
लज्जा रानी गुप्ता ने बनाया दाल वाटि चूरमा ,रेणु सिंह ने चटपटा अनार, निशा शंकर ने बनाया गाजर का माल पुहा , पारुल गुप्ता ने बनाया नान खटाई , शिखा गुप्ता ने बनाया डोनट , वंदना शर्मा ने बनाया कटोरी चाट, सुमन इशारा ने बनाया आलू की चाट , राशि गुप्ता ने बनाई खीर , अनु माथुर ने बनाई नरम गरम चाट , पद्मिनी गुप्ता ने बनाई 5 प्रकार की चाट, आज इस प्रतियोगिता को देखने के लिये बहुत सारे दर्शक भी आये उन्होंने खाने की विधि को जाना जिस से अपने धर पर बना कर अभयास कर सके

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ