Ghaziabad :आईटीएस मोहन नगर ग़ाज़िआबाद मे एम बी ए (2019 -21 ) एवं एम् सी ए (18 /19 -21) के प्रतिभागियों हेतु वार्षिक दीक्षांत समारोह दि 18 /9 /2022 को प्रातः 11 बजे संस्थान के चाणक्य ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. के के अग्रवाल, चेयरमैन, नेशनल बोर्ड ऑफ़ एक्रेडिटेशन नई दिल्ली एवं फाउंडर वाईस चांसलर जी जी एस आई पी यूनिवर्सिटी , नई दिल्ली, कीनोट स्पीकर डॉ अमिताभ राजन, चेयरमैन आर बी आई सर्विसेज बोर्ड, पूर्व एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (गृह), भारत सरकार एवं पूर्व निदेशक एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट , नई दिल्ली, आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ,आईटीएस मोहन नगर के निदेशक डॉ वी एन बाजपेई, निदेशक (आई टी एंड यु जी) डॉ सुनील कुमार पांडेय , चेयर पर्संंस क्रमशः डॉ. सुनील कुमार यादव (एम बी ए प्रोग्राम) एवं प्रो पूजा धर (एम सी ए प्रोग्राम) द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर संपन्न किया जायेगा।
आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा जी की सहमति प्राप्त कर दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ विधिवत रूप से किया जायेगा। निदेशक डॉ. वी एन बाजपेई उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत करेंगे एवं संस्थान सम्बंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। डॉ सुनील कुमार पांडेय द्वारा सभी उत्तीर्ण छात्रों को पारम्परिक ढंग से शपथ ग्रहण कराने के पश्चात् कीनोट स्पीकर डॉ अमिताभ राजन द्वारा सम्बोधन किया जायेगा और इसके बाद माननीय चीफ गेस्ट प्रो के के अग्रवाल कन्वोकेशन एड्रेस प्रस्तुत करेंगे। सभी रैंकहोल्डर्स के नाम की घोषणा की जाएगी तथा उत्तीर्ण प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे। राष्ट्रीय गान के साथ दीक्षांत समारोह का विधिवत समापन किया जाएगा और तत्पश्चात सभी अतिथिगण, प्रतिभागी एवं शिक्षकगण ग्रुप फोटोग्राफी एवं सामूहिक भोज के लिए प्रस्थान करेंगे।
0 टिप्पणियाँ