राहुल गार्डन में लगा मुफ्त स्वास्थ जांच शिविर
Ghaziabad : भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा के 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के तहत आज लोनी नगर पालिका क्षेत्र की राहुल गार्डन कालोनी में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया मेले में सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ की मुफ्त में जांच कराई इस दौरान गरीब और असहाय लोगों को मुफ्त में दवाइयां भी दी गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा नेता ईश्वर मावी का कार्यक्रम के संयोजक व भाजपा के परशुराम नगर मंडल के महामंत्री दिनेश कठेरिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि स्वस्थ और निरोग शरीर मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा देश में सभी लोगों को उनके मुफ्त इलाज के लिए 5 लाख रुपए के मुफ्त स्वास्थ बीमा की योजना चलाई जा रही है उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की।
स्वास्थ मेले व मुफ्त जांच शिविर में परशुराम नगर के मंडल अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, सभासद श्री मांगेराम मावी, पूर्व अध्यक्ष श्री रूपेंद्र चौधरी, जिला पंचायत सदस्य पति श्री सूरज मावी, श्री कुलदीप सोलंकी, श्री दिनेश कठेरिया, अशोक भाटी, अमित धामा, आकाश मुखिया, राहुल बैसोया, रवि मावी, पीएचसी अधीक्षक डॉ नवनीत सिंह, डाक्टर परवेज आलम, डाक्टर दीपक शर्मा, राहुल विनोद मावी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ