Ghaziabad : निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार ( आरटीई ) के अंतर्गत चयनित बच्चों के दाखिलो को लेकर पिछले लंबे समय से गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे प्रयास रंग ला रहे है गाजियाबाद के विजय नगर स्थित जे.के.जी इंटरनेशनल स्कूल में छात्र का आरटीई के अंतर्गत पहली सूची में चयन हुआ था पिछले लगभग 5 महीने से बच्चे के माता पिता स्कूल के चक्कर लगा रहे थे लेकिन स्कूल प्रशासन बार बार कुछ कुछ कहकर वापस भेज देता था जिसके कारण बच्चे के अभिभावक बहुत परेशान थे अभिभावक ने बच्चे के दाखिला नही लेने की शिकायत गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन से की जीपीए ने बिना देरी किये तत्काल शिकायत का सज्ञान लेते हुये बच्चे और उनके अभिभावक को साथ लेकर नगर मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह जी से मुलाकात की जिस पर हमेशा की तरह शिक्षा के मुद्दे पर मुखर नगर मजिस्ट्रेट ने स्कूल प्रशासन से वार्ता कर बच्चे का दाखिला सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिस पर स्कूल प्रशासन ने नगर मजिस्ट्रेट के निर्देशों का पालन करते हुये बच्चे का दाखिला ले लिया लगभग 5 महीने के सघर्ष के बाद बच्चे का दाखिला होने की खुशी में बच्चे के अभिभावक ने गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और नगर मजिस्ट्रेट श्री गंभीर सिंह जी को धन्यवाद दिया है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने कहा कि जीपीए हमेशा बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिये प्रयासरत है जिसके लिये चाहे कितनी ही कठनाइयों का सामना क्यो न करना पड़े गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और नगर मजिस्ट्रेट के सयुक्त प्रयासो से बच्चे को शिक्षा का मौलिक अधिकार मिल गया इससे बड़ी खुशी की बात कोई हो ही नही सकती अभिभावक द्वारा दाखिला होने की खुशी में बोला गया धन्यवाद जीपीए टीम को इसी तरह निस्वार्थ भाव से सघर्ष करने की प्रेरणा देता है इस मौके पर कौशल ठाकुर , विजय चौबे , सुधीर त्यागी , धर्मेंद्र यादव , विवेक त्यागी आदि मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ