Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लक्ष्मण परशुराम संवाद का हुआ मंचन

गाजियाबाद:  रामायण कला संगम समिति द्वारा रामलीला मैदान लाजपत नगर में श्री रामलीला मंचन में मुख्य अतिथि अजय शर्मा प्रदेश संयोजक (राष्ट्रीय सदस्यता अभियान भाजपा) एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती शीतल सिंघल प्रधानाचार्या (सरस्वती शिशु मंदिर) द्वारा दीप प्रज्वलित व आरती समारोह एवं मंचन का प्रारंभ कर कमलों द्वारा आरंभ किया गया।
रामलीला के शुभारंभ में ,
लक्ष्मण परशुराम जी का संवाद के पश्चात भगवान श्री रामचंद्र जी परशुराम जी को नारायण रूप दिखलाते है उसके बाद अयोध्या से भगवान श्री रामचंद्र जी व उनके तीनों भाइयों की बारात का स्वागत जनकपुरी में होता है विवाह के पश्चात माता सीता जी की विदाई जनकपुरी से होती है फिर भगवान श्री रामचंद्र जी की राज तिलक की घोषणा तथा मंथरा - कैकई, कैकई - दशरथ संवाद का वर्णन किया जाता है ।

इस उपलक्ष में उपस्थित रामायण कला संगम समिति के (अध्यक्ष) श्री विक्रम सिंह बैंसला, पुष्कर गुप्ता (उपाध्यक्ष), अशोक चौधरी (महासचिव), केके सिंह व सालिकराम सिंह (सचिव), विजेंदर चौधरी (लीला प्रभारी), अनिल सिरोही, अभिमन्यु मिश्रा, आशीष पंडित (मेला प्रभारी), प्रशांत पटेल, रवि शंकर, विनय कुमार (संगठन मंत्री) 
हमारे (संरक्षक) देवेंद्र त्यागी जी व नीटू चौधरी जी की देख रेख में अन्य समिति के सदस्यगणों और क्षेत्रवासियों एवम समाजसेवियों के सहयोग से सफलता पूर्वक मंचन हुआ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ