Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रामायण कला संगम समिति के अध्यक्ष ने क्षेत्रीय पार्षद का मोमेंटो देकर स्वागत किया

Ghaziabad:  रामायण कला संगम समिति द्वारा रामलीला मैदान लाजपत नगर में श्री रामलीला मंचन में मुख्य अतिथि डॉ अनिल राघव (महानगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद) एवं गुलाब भाटी जी (इंजि0 पी0 डबल्यू0 डी0) और अनिल राणा (वार्ड75 पार्षद)द्वारा दीप प्रज्वलित व आरती समारोह एवं मंचन का प्रारंभ कर कमलों द्वारा आरंभ किया गया।
रामलीला के दूसरे सत्र में रावन,कुंभकरण व उसके अन्य परिवार के सदस्य का जन्म, भगवान श्री राम के जन्म से लेकर मुनि विश्वामित्र आगमन तक की लीला का मंचन व तड़का वध का मंचन आज की लीला में हुआ । आज की लीला में तड़का के 25 फूट पुतले को दहन भी हुआ ।।

इस उपलक्ष में उपस्थित रामायण कला संगम समिति के (अध्यक्ष) श्री विक्रम सिंह बैंसला, (महासचिव) श्री अशोक चौधरी, (सचिव) केके सिंह, (सचिव) सालिकराम सिंह, (उपाध्यक्ष) पुष्कर गुप्ता, (लीला प्रभारी) विजेंदर चौधरी जी (संरक्षक) देवेंद्र त्यागी (संरक्षक) श्री नीटू चौधरी (मेला प्रभारी) श्री अनिल सिरोही जी एवं (मेला प्रभारी) आशीष पंडित, (मेला प्रभारी)अभिमन्यु मिश्रा और (संगठन मंत्री) विनय कुमार अन्य समिति के सदस्य गण और (श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट) के अध्यक्ष पंडित निराधार शर्मा जी व समस्त पदाधिकारी गण , प्रशांत पटेल, सौरव डगर अन्य क्षेत्र के सामाजिक योद्धाओं और वरिष्ठ समाजसेवी एवं नगर वासी रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ